________________
प्रो. सागरमल जैन
रसास्वादन कर सकेंगे। इस हेतु हम आचार्यश्री के आभारी रहेंगे कि उन्होंने आगमों की विषय-वस्तु को सहज और बोधगम्य रूप में हमारे सामने प्रस्तुत किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से भी आचार्यश्री का आभारी हूँ कि उन्होंने भूमिका लिखने के माध्यम से मुझे आगम-साहित्य के आलोडन का सहज अवसर दिया।
* प्रो. सागरमल जैन, पार्श्वनाथ शोधपीठ, वाराणसी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org