________________
१७०
रमण महर्षि
यद्यपि इस प्रकार के व्यक्तियो की चर्चा आवश्यक है इससे यह कल्पना नही कर लेनी चाहिए कि इस प्रकार की घटनाएं हमेशा घटित होती रहती थी । वह सदा विरल होती थी।
श्रीभगवान् की विधियो के सम्बन्ध मे किसी निश्चित सिद्धान्त की स्थापना करना अत्यन्त कठिन है क्योकि इसके अपवाद भी प्राय मिलते हैं। ऐसे भी उदाहरण थे, जब उनके आदेश सवथा स्पष्ट थे, विशेषकर जब कोई व्यक्ति उनके पास अकेला जाता । एक पशुओ के सेवानिवृत्त शल्य चिकित्सक श्री अनन्त नारायण राव ने आश्रम के निकट ही अपना मकान बनवाया था । उन्हे कई वार मद्रास से जरूरी बुलावा आया था जहां उनके बहनोई बहुत बीमार थे। एक बार उन्हे इस सम्बन्ध मे एक तार मिला । यद्यपि शाम को बहुत देर हो गयी थी, वह इस तार को लेकर सीधे भगवान् के पास गये । पहले कभी श्रीभगवान् ने इस ओर इतना ध्यान नहीं दिया था। परन्तु इस वार उन्होने कहा, "हां, हाँ तुम जरूर जाओ।" और फिर उन्होंने मृत्यु की तुच्छता के सम्बन्ध मे बातचीत करना शुरू कर दिया। अनन्त राव घर गये और उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि इस वार यह घातक रोग सिद्ध होगा । वह वहनोई की मृत्यु से दो दिन पूर्व मद्राम पहुँचे ।
प्राय इस प्रकार के अन्य उदाहरण भी सुनने में आते थे, जैसे एक भक्त से उन्होंने ईशस्तुति के रूप में 'रमण' का उच्चारण करने के लिए कहा था, परन्तु इनकी चर्चा वहुत कम होती थी।
प्राय भक्त स्वय निणय करता और फिर अस्थायी रूप से इसकी घोपणा करता था । निर्णय उसकी साधना का भाव था। अगर निणय ठीक होता तो भगवान् स्वीकृति के रूप मे मुस्करा देते, भक्त का हृदय प्रफुल्लित हो उठता, यह एक प्रकार से श्रीभगवान् की सक्षिप्त शाब्दिक स्वीकृति थी। अगर भगवान् को भक्त का निणय स्वीकाय न होता, तो वह भी प्राय प्रकट हो जाता । एक वार एक गृहस्थ ने तिरुवन्नामलाई छोड कर किसी दूसरे नगर मे, जहाँ उसे पहले से अच्छा काम मिल सके, जाने का निर्णय किया। श्रीभगवान् हंस पडे और कहने लगे "प्रत्येक व्यक्ति को योजना बनाने की स्वतन्यता है।" भक्त की योजना चरित्राथ नही हुई। __ जब देश के एक विख्यात गजनीतिक नेता मभाआ के आयोजन के मिलसिले मे मद्राम आये तो उनके एक प्रशसक आश्रमवामी ने श्रीभगवान् से मद्रास जाने की आजा मांगी। श्रीभगवान पत्थर की मूर्ति वनकर बैठ गये, मानो उन्होंने कुछ सुना ही न हो। फिर भी आश्रमवामी मद्राम चला गया ।
वह एक सभा मे दूसरी सभा मे गया था। या तो वह हमेशा बहुत देर से पहुँचता ___ या फिर उसे प्रवेश नहीं मिलता था । जब वह मद्रास मे वापस आया, भगवान