________________
राजस्थानी जैन साहित्य
1. अगड़दत्त का प्रदेश-गमन । 2. मदनमंजरी एवं अगड़दत्त के विवाह का प्रसंग । 3. अटवी में भुजंगम चोर को मारकर पुनः चम्पानगरी को नहीं लौटना । 4. अपने पिता के हत्यारे अभंगसेन (सुभट) का वध ।
भीमसेन द्वारा अगड़दत्त को पुनः वसन्तपुर बुलवाना । नगर की सीमा पर माता-पिता द्वारा उसका स्वागत करना । मदनमंजरी के साथ अगडदत्त
का मार्ग में ही रुक जाना। 6. नायिका एवं सरस्वती का नख-सिख वर्णन । 7. पात्रों एवं स्थानों के नामों का अन्तर ।
सूक्ष्म दृष्टि से यदि विचार किया जाय तो नामों का यह अन्तर विभिन्न कथा-रचयिताओं के बुद्धि-कोशल का चमत्कार प्रदर्शन मात्र है। धनंजय का अर्थ ही भुजंगम होता है और अन्य अर्थ अर्जुन भी । अतः धनंजय, भुजंगम अथवा अर्जुन नामों में कोई अन्तर नहीं। केवल पाठकों (श्रोताओं) को समझाने मात्र के लिये ऐसा किया गया है । मदनमंजरी, विषय और वीरमती भी एक ही अर्थ के बोधक नाम हैं।