Book Title: Pravachana Sara
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ प्रवचनसार १५३ आगे जिनेंद्रप्रणीत पदार्थोंकी श्रद्धाके बिना धर्मका लाभ नहीं हो सकता यह कहते हैं। -- सत्तासंबद्धेदे, सविसेसे जो हि णेव सामण्णे । सद्दहदि ण सो समणो, तत्तो धम्मो णेव संभवदि । । ९१ । । जो पुरुष श्रमण अवस्थामें स्थित होता हुआ सत्तासे संबद्ध अर्थात् सामान्य गुणोंसे युक्त और अपने अपने विशेष गुणोंसे सहित इन जीव- पुद्गलादि द्रव्योंका श्रद्धान नहीं करता है वह श्रमण नहीं है - साधु नहीं है और उस पुरुषके शुद्धोपयोगरूप धर्मका होना संभव नहीं है । । ९१ ।। -- आगे मोहादिको नष्ट करनेवाला श्रमण ही धर्म है ऐसा निरूपण करते हैं जो णिहिदमोहदिट्ठी, आगमकुसलो विरागचरियम्मि । अब्भुट्ठिदो महप्पा, धम्मोत्ति विसेसिदो समणो । । ९२ ।। -- जिसने दर्शनमोहका नाश कर दिया है, जो आगममें कुशल है, वीतराग चारित्रमें सावधान है और जिसका आत्मा रत्नत्रयके सद्भावसे महान है ऐसा श्रमण -- साधु धर्म है ऐसा कहा गया है। सम्यग्दर्शन सम्यग्ज्ञान और सम्यक्चारित्रको धर्म कहा गया है। यहाँ उनके आधारभूत श्रमण आधार - आधेयके रूपमें अभेदविवक्षासे धर्म कह दिया है ।। ९२ ।। इति भगवत्कुन्दकुन्दाचार्यकृते प्रवचनसारपरमागमे ज्ञानतत्त्वप्रज्ञापनो नाम प्रथमः श्रुतस्कन्धः समाप्तः । १ इसके आगे जयसेन वृत्तिमें निम्नांकित २ गाथाएँ अधिक व्याख्यात हैं -- 'जो तं दिट्ठा तुट्ठो, अब्भुट्ठित्ता करेदि सक्करं । वंदणनमंसणादिहिं, तत्तो सो धम्ममादियादि । । ' 'तेण णरा तिरिच्छा, देवि वा माणुसिं गदिं पय्या । विहविस्सरियेहिं सया, संपुण्णमणोरहा होंति । ।'

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88