Book Title: Parshvanatha Charita Mahakavya Author(s): Padmasundar, Kshama Munshi Publisher: L D Indology AhmedabadPage 17
________________ प्राप्त हुआ। । इसी प्रकार पदुमसुन्दर के पश्चात् हीरविजयसूरि अकबर के दरबार में आदर के पात्र बने। _ अकबर के समय, उनके राज्य में राजमन्त्रिओं एवं दरबारियों में कई विद्वान् उपस्थित थे । मुख्यतः हम दो के नोमों से तो भली प्रकार परिचित हैं ही- पहले राजा टोडरमल, रेवन्युमिनिस्टर, जिनका धर्मशास्त्र पर लिखा ग्रन्थ आज भी 'संस्कृत लाइब्रेरी,' बीकानेर में मौजूद है । दूसरे पृथ्वीराज राठौर जो आज हिन्दी कवि की हैसियत से ही जाने जाते हैं उस समय के माने हुए संस्कृत भाषा के विद्वान् भी थे । अकबर के दरबार के साथ जैन विद्वानों का मेलजोल एक ऐतिहासिक सत्य है। युगप्रधान श्रीजिनचन्द्रसूरि, एक विख्यात जैन साधु, सन् १५९१ में अकबर द्वारा दरबार में बुलवाये गये थे और उनकी साहित्यिक कृतियों पर अकबर ने उन्हें 'युगप्रधान' का खिताब दिया था । हर्षकीर्तिसूरि की धातुतर गिणी की प्रशस्ति से ज्ञात होता है कि जोधपुर नरेश मालदेव द्वारा भी पद्मसुन्दर सम्मानित हुए थे । नागपुरीयतपाच्छ की पट्टाविल के एक उल्लेख के अनुसार पद्मसुन्दर ने अकबर के दरबार में, एक बार किसी गर्वित ब्राह्मण को वाद-विवाद में हरा कर अपनी विद्वत्ता का सिक्का जमाया था और सम्राट का मन जीत लिया था तथा कतिपय उपहार भी प्राप्त किये थे । उन्हें उपहार में ग्राम मिले थे, ऐसे उल्लेख प्राप्त होते हैं । अत: यह धार निर्धारित होती है कि वे प्रथम पडित रहे, और बाद में उन्होंने जैनी दीक्षा ली होगी । 1. अकबरशाही शगारदर्पण, पृ० २० देखिए मान्यो बाबरभूभुजोऽत्र जयराट् तद्वत् हमाऊ नृपो - त्यर्थ प्रीतमनाः सुमान्यमकरोदानंदरायाभिधम् । तद्वत्साहिशिरोमणेरकबरक्ष्मापालचूडामणे मर्मान्यः पडितपद्मसुन्दर इहाभूत पडितवातजित् ॥ २॥ 2. के० एम० पनिकर द्वारा लिखित प्रस्तावना-अकबरशाही शृङ्गारदर्शण, पृ० ७ एवं ८ । 3. वही । साहेः संसदि पदमसुन्दरगणिर्जित्वा महापण्डितं क्षौमग्रामसुखासनाद्यकबरश्रीसाहितो लब्धवान् । हिन्दूकाधिपमालदेवनृपतेर्मान्यो वदान्योऽधिकं श्रीमधोधपुरे सुरेप्सितवचा: पद्माह्वय: पाठकः ॥ - हर्ष कीर्तिसूरि की धातुतर गिणी, ला० द० विद्यामंदिर, अहमदाबाद, प्रति क्रमांक १८८२, पत्र ७६ । अकबरशाही-शृंगारदर्पण, पृ० २२ ।। "He was successful in a literary contest at the court of Akbar and was honoured with gifts of villages etc. 'हिस्ट्री ऑफ क्लासिकल संस्कृत लिटरेचर' एम० कृष्णमाचारी, दिल्ली. पद्यावली समुच्चय, भाग २, गुजराती संस्करण, पृ०. २२४ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 ... 254