________________
शंकाओं का समाधान आचार्य वनसेन सूरि के चार शिष्यों से चार कुल उत्पन्न हुएचन्द्रकुल, नागेन्द्रकुल, विद्याधरकुल और निवृत्तिकुल, क्षमाश्रमणजी ने अपने कुल की गुरुपावली (गुरु वंशवृक्ष ) लिखी है। अब महावीर परम्परा और विशेष निवृत्तिकुलादि का ही इतिहास कल्पस्थविरावली में नहीं मिलता है तो पार्श्वनाथ परम्परा और उपकेश गच्छ के लिए तो स्थान ही कहां से हो ! और इससे यह कहना भी योग्य नहीं कि जिसका कल्पसूत्र स्थविरावली में उल्लेख नहीं हो वह ऐतहासिक घटना ही न हो। क्या वीर से १००० वर्ष में घटित हुई सारी घट. नाएँ कल्पसूत्र की स्थविरावली में आ गई हैं ? और केवल पासवालों त्पत्ति घटना ही शेष रही है ? यदि नहीं तो यह शङ्का ही क्यों ? खैर ! यह शङ्का तो ओसवाल बनाने की है परन्तु कल्पस्थविरावली में तो पार्श्वनाथ परम्परा का नाम भी नहीं है और यह निःशङ्क है कि महावीर के समय के पहिले से ही पार्श्वनाथ की परम्परा विद्यमान थी-अतः यह शङ्का भी इतना वजन नहीं रखती जिससे हम ओसवालोत्पत्ति में संदेह करें।
शङ्का न०६-ओसवालों में सबसे पहले अट्ठारह गोत्र हुए, कहे जाते हैं; और वे अट्ठारह जाति के राजपूतों से हुए बताये जाते हैं;
और उन अट्ठारह जाति के राजपूतों के विषय में एक कविरा भी कहा जाता है वह यह है:
"प्रथम साख पँवार १, शेष शिशोदा २ अँगाला ।
रणथंभा राठौर ३, वसंच ४ बालचचाला ५॥ दइया६ भाटी७ सोनीगरा, कच्छावाह धनगौड़१० कहीजे । जादव ११ झाला १२ जिंद १३, लाज मरजाद लहीजे ॥ खरदर पाट प्रोपे खरा, लेणा पाटज लाखरा । एक दिन एते महाजन भये, शूरा बड़ा बड़ी साखरा ॥१॥
इस कविरा में कई जातियों के नाम रह भी गए हैं फिर भी ये जातिएँ इतनी प्राचीन नहीं है कि जितना समय ओसवालों की उत्पत्ति का पट्टावलियों वगैरह में मिलता है।
समाधान-प्रथम तो यह कविश ही स्वयं अर्वाचीन है और किसी प्राचीन प्रन्थ, पदावलियों एवं वंशावलियों में दृष्टिगोचर भी नहीं होता है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com