Book Title: Maha Sainik Hindi
Author(s): Pratap J Tolia
Publisher: Yogindra Yugpradhan Sahajanandghan Prakashan Pratishthan

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ Second Proof Dt. 23-5-2017 30 • महासैनिक • स्टेशन कन्ट्रोलर सब तैयार है, चैकिंग कर लेना होगा और चालु प्रोग्राम की ओर ज्यादा कानश्यस (Conscious) रहना पड़ेगा । dalise the जनरल : (मार्शल से) और हमारे अवकाश सेना (Space Force) के सैनिक भी सारे तैयार हैं न ? मार्शल : सब तैयार, all are well equipeed & कॉस्मोनोट ever ready, Sir यह देखिए हमारे स्पेस सॉल्जर की आ गयें । 아 (अवकाशी सैनिक Space Soldier का अपनी विशेष अवकाशी वर्दी युनिफोर्म में प्रवेश ) स्पेइस सॉल्जर : ( प्रवेश कर सेल्युट करते हुए) गुड़मोर्निंग, सर ! : । जनरल (सॅल्युट करते हुए) गुड़ मोर्निंग देखो, तुम तो आज की फ्लाइट (Flight) राकेट लिए जाओगे, लेकिन तुम्हें बहुत ही कानश्यस (Conscious) रहना है और सारे प्लान को केरी आउट (Carry out) करना है । स्पेइस सॉल्जर : यस सर । जनरल तुम्हारे राकेट के बाद पाइजुन गैस (Poision Gas) का राकेट छोड़ा जानेवाला है इस के बारे में सारा ख्याल तुम्हें भी होना चाहिए। स्टेशन कन्ट्रोलर साहब से यह समझ लेना । स्पेइस सॉल्जर जो आज्ञा । (कन्ट्रोलर से) साहब ! स्पेस स्टेशन से कुछ इंडिकेशन्स (Indications) : संकेत आ रहे हैं, यदि आप कन्ट्रोल रुम पर अब चल सकें तो.... ( सब घड़ी देखते हैं ) जनरल : ( इशारे से ) हाँ अब तुम्हें जाना चाहिये । आप भी मार्शल मैथ्यु, जाकर सारी डेवलपमेन्टस का स्टडी करें और मुझे इन्फार्म करें। : मार्शल यस सर (मार्शल, कन्ट्रोलर, स्पेइस सॉल्जर सभी जाते हैं, फिल्ड मार्शल अकेले जनरल के साथ हैं ।) जनरल : (फिल्ड मार्शल से ) इन सारे प्लान्स को एक ओर रख दो और वायरलैस फोन के साथ राकेट मुवमैन्ट इन्ड्रकेटर जो दूसरा है वह यहाँ भिजवा दो । फिल्ड मार्शल : अच्छी बात, साहब। (जाता है ।) जनरल : ( अकेला, चक्कर काटता हुआ, घड़ी देखता हुआ ) अब थोड़ी ही देर है ... थोड़ी ही देर... ! थोड़ी देर के बाद दुनिया चौंक उठेगी हमारी सिद्धि पर.... । थोड़ी देर के बाद दुश्मन का रंग मिट जायगा इस नकशे से... । ( नकशे के पास जाता हैं, जो अभी लटक रहा है, लेकिन बाजु का गांधीजी वाला यह चार्ट उसे फिर रोकता हैं । उसके चित्र को एवं शब्दों को एकटक देखतेपढ़ते हुए यह दोहराता हैं -) " दूसरे देशों को मिटानेवाले देश खुद ही मिट जाते हैं।" (30)

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60