________________
Second Proof Dt. 23-5-2017 - 33
• महासैनिक.
आवाज़ : H.Q. से : Excuse us, Sir, डिटेइल्स अभी पूरी मिल ही नहीं रही, बड़ी ही ०० और गमख्वार घटना है यह, अंदाज़ डिटेइल्स मिल रही हैं कि उत्तरी हिस्से के करीब पांच करोड़ लोगों पर उसका असर हुआ है और शायद वे इस दुनिया में नहीं रहे... (मार्शल, जनरल चौंकते हैं)
और डिटेइल्स मिलते ही हम आपको सूचना देंगे (फोन रख देते हैं।) मार्शल : (चौंककर ) करीब पांच करोड़ लोग..... !! जनरल : पांच करोड़...? पांच करोड़ ? (प्रतिध्वनियाँ उठती हैं, इण्डीकैटर पर गरबड़ सूचक आवाजें आती हैं, जनरल पागल-सा हो उठता है-) मार्शल मेथ्यु ! मार्शल : यस सर। जनरल : स्टेशन कन्ट्रोलर से सूचना दो कि दूसरा राकेट शियल के काफी पहले (६ घंटे में ही छोड़ दें, पहले राकेट के प्लानों के साथ और फिर तीसरे की तैयारी करें..... । मार्शल : लेकिन - जनरल : (बौखलाकर ) लेकिन बेकिन कुछ नहीं, जाओ और तैयारी करवाओ। मार्शल : बहुत अच्छा साहब ।
(जनरल कुछ उद्विग्न, पालन-सा चक्कर काटता है। उसके सामने गांधी के चित्र और शान्ति के सूत्रवाला चार्ट दिखाई देता है तो उस पर पान का ग्लास फेंककर क्रोध में उसे फाड़ डालने की कोशिश करता है इतने मैं फॉन की घंटी सुनकर रुक जाता है-) आवाज़ : हलो.... ग्राउन्ड कन्ट्रोल स्टेशन ? जनरल : यस, जनरल व्हाइटफिल्ड स्पीकींग..... । आवाज़ : धीस इज स्पेइस स्टेशन 'T' सर, हमें खेद है हमारा कॉन्टेक्ट उस राकेट से अभी तक नहीं हो पा रहा । हमें शक है कि राकेट के सारे सॉल्जर किसी कारण से बम छोड़ने के बाद मर चुके हैं और राकेट बिना आदमी के चक्कर काट रहा है। जनरल : वेरी सॅड न्युज.... उधर तबाही के न्युज भी बड़े खौफनाक हैं अच्छा - देखो हम यहाँ से राकेट नं. २ शिड्युल से पहले छोड़ रहे हैं, दूसरी सूचना के लिए इंतज़ार करें। आवाज़ : अच्छी बात सर । ( फोन रख देता है और घंटी बजते ही फिर उठाता है -) आवाज प्रेसिडैन्ट की : H.Q. This is President speaking जनरल : ओह, Excuse me Sir, आपने सारी खबरे -
(33)