Book Title: Maha Sainik Hindi
Author(s): Pratap J Tolia
Publisher: Yogindra Yugpradhan Sahajanandghan Prakashan Pratishthan

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ Second Proof Dr. 23-5-2017 - 32 • महासैनिक. जनरल : हमारे सॉल्जरों ने निशान चुका दिया है ? बड़ी ही खौफनाक बात है यह... आख़िर हुआ है क्या ? दुश्मन की चाल ? आवाज़ : दुश्मन की चाल तो नहीं, क्योंकि राकेट वैसे पूरा कन्ट्रोल में है, खाली कॉन्टैक्ट टूट गया है कम्युनिकेशन्स नहीं हो पा रहा, लेकिन साफ़ है कि हमारे सॉल्जरों ने भारी गलती कर निशान चुका दिया है। जनरल : मतलब, बॉम्बिग निशान पर नहीं हुआ ? आवाज़ : नहीं, साहब.... । जनरल : अच्छा तुम फिर से सूचना देना अब राकेट कान्टैक्ट जोड़ने की कोशिश करो। मैं हमारे H.Q. से बात करता हूँ। (फोन रखता है, इन्डीकैटर की गरबड़ और आवाजें बढ़ जाती हैं, बाहर से मार्शल और फिल्ड मार्शल दौड़े दौड़े आते हैं...) मार्शल (घबड़ाये हुए) H.Q. से बड़ी ही कमनसीब खबरें हैं साहब... (जनरल की उत्सुकता और चिंता बढ़ जाती है।) फिल्ड मार्शल : यह कमनसीब और ख़तरनाक खबर यह है कि हमारे स्पेइस सॉल्जर निशान चुक गये और बॉम्बिग हमारे ही देश.... (आवाजें, प्रत्याघात, वाद्यसंगीत एफेक्ट्स ) जनरल : हमारे ही देश पर हमारे ही सॉल्जरों द्वारा बॉम्बिग ? Oh my God ! (कठारे आघात से कुछ लुढ़क जाता है....) (वाद्यसंगीत) जनरल (शीघ्र ही स्वस्थ होकर H.Q. से फोन जोड़ते हुए): हलो, धीस इज़ जनरल व्हाइटफिल्ड फोम ग्राउन्ड कन्ट्रोल स्टेशन... क्या ये कमनसीब खबरें सच है ? आवाज़ H.Q. से : We very very regret Sir यह सच है कि - बॉम्बिग हमारे ही देश पर हुआ... ! पूरा का पूरा उत्तरी हिस्सा तबाह हो चुका है (वाद्य effect)... !! जनरल : (अधिक प्रत्याघात अनुभव कर) पूरा का पूरा उत्तरी हिस्सा तबाह... ? (फौन रख देता है, सब के सब बैठ जाते हैं -) पार्श्वसंगीत (दोहा). "तेरे मन कछु और है, कर्ता के मन और.....'' (कबीर) मार्शल : ( उठकर, हिंमत बटाकर फोन उठाते हुए ) हलो, H.Q. ? धीस इज़ ग्राउन्ड कन्ट्रौल, मार्शल मॅथ्यु स्पीकींग । बॉम्बिग की और डिटेइल्स क्या मिली हैं ? (32)

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60