________________
Second Proof Dt. 23-5-2017 - 35
• महासैनिक .
(टेइप बंद करते हैं जनरल) जनरल : अब पांच करोड़ । (पागल की तरह) पांच करोड़ । अब शायद उससे भी ज्यादा - आह । (वाद्यसंगीत) (फोन की घंटी सुनाई देती हैं।) आवाज़ : हलो, धीस इज़ H.Q. Speaking, Sir. जनरल : यस क्या डिटेइल्स मिली हैं ? आवाज़ : वही, पांच करोड़ से ज्यादा लोग मर चुके हैं जिसमें बच्चे और स्त्रियाँ अधिक थीं.... और हमें यह बताते हुए बड़ा खेद है कि - (रुक जाते हैं) जनरल : क्यों, क्यों रुक गये? . आवाज़ : हमें माफ करें, आपके और ग्राउन्ड कन्ट्रोलर साहब के सारे के सारे family members मारे गये हैं... (आवाज़ बम के प्रत्याघात, वाद्य) (मार्शल प्रवेश करते हैं, फोन चालु है।) जनरल : (प्रत्याघात के और धक्के के साथ, टूटते हुए...)
मेरे और ग्राउन्ड कन्ट्रोलर के सारे के सारे family members मेरे देश के ही नहीं, मेरे परिवार के भी सब के सब मिट चुके... ? ( टूट कर गिर पड़ता है, मार्शल उसे आधार देकर सम्हाल लेते हैं और पलंग पर लिटा देते है, फोन रख दिया जाता हैं, सिपाही दौड़े आते हैं..... वाद्यसंगीत) मार्शल : (सिपाही से) फौरन ही डॉक्टर को बुला लाओसिपाही : जो आज्ञा । जाता है । (फिल्ड मार्शल प्रवेश करते हैं) . मार्शल : (फिल्ड मार्शल से): तबाही के खौफनाक समाचार है, साहब के और ग्राउन्ड कन्ट्रोलर के सारे कुटुम्बीजन मारे गये हैं... ! (व्यथित) फिल्ड मार्शल : क्या कहते हैं, आप ? (प्रत्याघात) मार्शल : अभी मॅसेज आया है... आप जरा सम्हालकर ग्राउन्ड कन्ट्रोलर को सूचित करें, लेकिन अब नहीं, मौका देखकर बाद में । फिल्ड मार्शल : अच्छी बात है। (जाता है)
(आवाजे बंद है । सन्नाटा छाया है । कुछ देर खामोश)श! जनरल ( मार्शल से): देखो मार्शल मेथ्यु, वह टेइप रिकार्डर जरा चालु करें, अच्छा गाना आ रहा था - मार्शल : अच्छा साहब, करता हूँ। आप लेटे रहिए -
(35)