Book Title: Jyotish Prashna Falganana
Author(s): Dayashankar Upadhyay
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ 'विमला' ग्याल्योपेता १५ प-काराक्षर में धन का नाश, रोग और बन्धन हो । चित्त में उद्वेग, नित्य ही कलह निःसन्देह हो ॥ ३७ ।। फ-काराक्षर में धन की और सब सम्पत्ति की प्राप्ति और सब कार्य की सिद्धि, शरीर में निरोगता, सुख लाभ हो ।। ३८ ॥ . ब-काराक्षर में बन्धन, धन का नाश और रोगी के प्रश्न में मरण में निस्म व्याधि कहना ।। ३९ ॥ भ-काराक्षर में पहिले तो कार्य की हानि अनन्तर लाभ हो और पुत्र-प्राप्ति, मनोकामना की सिद्धि होती है इसमें संशय नहीं ।। ४० ।। म-काराक्षर में निश्चय करके मृत्यु, परम आपत्ति कहना, भोग की प्राप्ति न हो, सर्व कर्म निष्फल हो ।। ४१ ।। य-काराक्षर में अर्थ की प्राप्ति, धन-धान्य की सम प्राप्ति हो, शोभा हो, सर्व वस्तु का लाभ हो ॥ ४२ ॥ ww र-कारे सभयं कार्य विरोध: स्वजनैः सह । नित्यं च जायते हानिमरणं दुःखमेव च ॥ ४३ ॥ ल-कारे धनसम्प्राप्तिाभश्चापि भवेत्पुनः । विपुलं च महाभोग्यं लभते नात्र संशयः ॥ ४४ ।। वकारे कार्यनाशश्च धनहानिश्च जायते । दुःखं शोकं च सन्तापं महाभयमुपस्थितम् ॥ ४५ ॥ श-कारे कार्यसिद्धिश्च सफलं च दिने दिने । अर्थलाभो भवेन्नित्यं सर्व कार्य भविष्यति ॥ ४६ ॥ ष-कारे धन-धान्यं च सर्व कार्य च सिध्यति । कुशलं च सदा नूनं सर्व तस्य शुभं भवेत् ॥ ४७ ।। र-काराक्षर में भययुक्त कार्य और स्वजनों के साथ विरोध, निश्चय ही मरणदुःख हो । ४३ ॥ ल-काराक्षर में धन की सम्यक् प्राप्ति और वस्तुओं का लाभ, विपुल अर्थात् बड़े भोग का लाभ निःसन्देह हो ॥ ४४ ॥ व-काराक्षर में कार्य का नाश, धन की हानि हो, दुःख-शोक, चित्त में खेद भोर महान् भय प्राप्त हो ॥ ४५ ॥ http://www.Apnihindi.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53