Book Title: Jine ke Usul
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 125
________________ ११८ जीने का उसूल सलाह बिना मांगे सलाह देना चलते आदमी को लंगड़ी मारना है। सलाह/गलती गलत काम कर चुकने वाले को सलाह मत दो, क्योंकि वह गलती खुद उसे सीख दे सकती है। सहजता जन्म और मरण हमारे हाथ में नहीं हैं अत: फिर जीवन की व्यवस्था भी क्यों न हम उसी के हाथ में सौंप दें, जिसके हाथ में जन्म और मरण हैं। सहज प्रार्थना संस्कृत के अबूझ स्तोत्र-पाठ से आत्म-समर्पित भक्त की सहज प्रार्थना अधिक सशक्त होती है। सहनशीलता सहनशीलता मनुष्य का सद्गुण है, किन्तु लाचार बनकर सब कुछ सहन करते जाना दुर्गुण है। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org


Page Navigation
1 ... 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138