Book Title: Jambuswami Charitra
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ ॐ नमः सिद्धेभ्यः । श्रीजंबुस्वामी - चरित्र | प्रथम प्रणमि परमेष्ठि गण, प्रणमों शारद प्राथ । गुरु निर्ग्रन्थ नमो सदा, भव भव सुखदाय ॥ धर्म दया हिरदे धरूँ, सब विधि मंगलकार | जंबूस्वामी - चरितकी, करूं वचनिका सोरें ॥ अथ वचनिका प्रारंभ । मध्यलोकके असंख्यात द्वीप और समुद्रों के मध्य एक लाख योजने के व्यासवाला थालोके आकार सदृश गोल मंबू नामका द्वीप है | जिसके मध्य में नाभिके सदृश शोभा देनेवाला एक सुदर्शन 1 नामका पर्वत पृथ्वी से ९४००० योजन ऊँचा है और दिलकी बड़ पृथ्वी में १०००१ योजनकी है । इस पर्वतपर चार वन हैभद्रसाल, नंदन, सौमनस और पाहुक । इन चारों वनों में चहुँ ओर चार २ अकृत्रिम - विना बनाये - अनादिनिधन जिनचैत्यालय हैं, जहॉ पर देव, विद्याधर तथा इन्हीं की सहायता पाकर अन्य पुण्यवान् पुरुष दर्शन, पूजन, ध्यान करके अपना आत्मकल्याण करते है । अंतके पांडुकवनमें चहुँ दिन चार अर्द्धचन्द्राकार शिलाएँ है, जिनपर इन्द्र श्रीतीर्थंकर देवका जन्म कल्याणके समय विराजमान कर १००८ क्षीरसागरके नीरके कलशोंद्वारा अभिषेक करता है । इस पर्वत की तलहटीमें चारों और चार गजदंत ( हाथोंके दॉतोंके सदृश माकारवाले) पर्वत है, इनपर भी अकृत्रिम चैत्यालय है । १ योजन=४००० मात्र अर्थात् २००० कोन.

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 60