Book Title: Jain Subodh Gutka
Author(s): Chauthmal Maharaj
Publisher: Jainoday Pustak Prakashan Samiti Ratlam

View full book text
Previous | Next

Page 326
________________ (३१८) जैन सुवोध गुटका । के ही ऊपर रीजो मती ॥ २ ॥ चूसने में खून को, जलोक मानिन्द जानलो । फायदा इस में नहीं, सच्ची कहें हम मान लो ॥ मीठी देख उसे तुम रीझो मती॥ ३॥ सत्ताईस क्रोड़ रुपयों का, होता खरच हरसाल में। अय हिन्दवासी भाइयों कुछ भी लाओ ख्याल में ॥ कभी भूल के चहा तुम छजो प्रती ॥४॥ फिजूल खर्चा बन्द कर, सत्कर्म में दो माल को । चौथमल कहे है नहीं, देखो भरोसा काल को ।। कर के कुकृत्य अपयश लीजो मती ।। ५॥ .. ko _ नम्बर ४३१ . . . : . (तर्ज-पूर्ववत् ) दारू भूल के पीने न जाया करो। पागल पन को खरीद न लाया करो ॥ टेर ॥ शराब पीने वालों को कुछ. भी न रहता भान है । हैवान कहते हैं सभी रहता न कोई ज्ञान है ।। ऐसे स्थान पे भूल न जाया करो ॥१॥ वकता है मुंह से गालियां, इन्सान पागल की तरह । नालियों में जा गिरे, पेशाब कूकर पा करे ।। इसके पीने से दिल को : हटाया करो ॥ २॥ माँ-बहिन का भी मान वो, नर.भूल जाता है सभी । मार देता जान से तलवार लेके वो कभी॥ जुल्म करने से बाज तुम आया करो॥३॥ बदबू निकलती मुंह से, शराब पीने से सदा । अच्छे पुरुष छूते नहीं,हाथ से

Loading...

Page Navigation
1 ... 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350