Book Title: Jain Subodh Gutka
Author(s): Chauthmal Maharaj
Publisher: Jainoday Pustak Prakashan Samiti Ratlam

View full book text
Previous | Next

Page 347
________________ ( ३४० ) "जैन सुबोध गुटका | Ang मजिस्ट्रेट और डिपटी, और कप्तान तहसीलदार खुद ही आय जाती है || ३ || चौधरी पंच नंबरदार पटेल पटवारी जमादार, बनावे जा मुखी किसी को खुदा ही आय जाती है || ४ ||' चौथमल कहे भजो ईश्वर, तजी मोह माया दुनिया की, मुरतबा जो मिले बहेतर, खुदा ही आय जाती 1.' 2009 : ॐ वीर स्तुति महावीर मनमोहन प्रभुका, नाम है शान्तिकरण सदा । हार्दिक भाव से उसग उमग के, करता हूँ मैं स्मरण सदा ॥ वीतराग, जिन देव विश्व भवः सिन्धु तारण, तिरण सदा । कृमण करें तुम नाम हृदय में, मिथ्या कुमत तम हरण सदा ॥ प्रणमत इन्द्र, नरेन्द्र सुरासुर, अर्चित है तुम चरण सदा । भूतिप्रज्ञ' सर्वज्ञ, “चौथमल” दास तुमारे शरण सदा ।। ५ ॐ शान्ति !' शान्ति । शान्ति

Loading...

Page Navigation
1 ... 345 346 347 348 349 350