Book Title: Jain Subodh Gutka
Author(s): Chauthmal Maharaj
Publisher: Jainoday Pustak Prakashan Samiti Ratlam

View full book text
Previous | Next

Page 322
________________ (३१४) जैन सुवोध गुटका। में वक्त गमाओ मती ।। टेर ।। है फना यह दुनिया सारी, साथ में नहीं आयगा । छोड़कर सारा पसारा, कूचं नु कर जायगा। इसमें फँस के उसे विसराबो मती॥ १ ॥ प्राण प्यारी द्वार तक, रोती खड़ी रह जायगा ! मित्र-दल तेरा तुझे, शमसान तक पहुंचायगा ॥ करके अनीति द्रव्य कमाओ सती ॥ २ ॥ पर लोक में ले जायगा, पुण्य-पाप गठड़ी बांधकर, लेंगे वदला तुझसे जो, मारे थे बाण से सांध कर ॥ ऐसी जान किसी को सताओं मती ॥ ३ ॥ एक धर्म ही सच्चा सखा, आराम इससे पायगा । कहे चौथमल बिन धर्म के, आगे तू वहां पछतायगा | मिथ्या माया के बीच लोभाओ मती ॥ ४ ॥ . नम्बर ४२६ : [ तर्ज-कसली वाले की] यह सदा एक-सी रहे, नहीं, तुम देखो ज्ञान लगा • करके । करलो जो वरना हो तुमको, यह क्वत मिला है श्राकरके ॥ टेर । तीन खंड का राज लिया, कर दमन आप सब ही जन को । देखो जंगल में प्राण तजे, फिर तीर योग से जाकर के ॥ १ ॥ मगध देश का मालिक था यह श्रेणिक नामा भूप जंबर ।. एक दिन हाथों से मरे वही, देखो जहर को खाकर के ।। २ ।। सीता के लिये वन

Loading...

Page Navigation
1 ... 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350