Book Title: Jain Siddhanta Bol Sangraha Part 07
Author(s): Bhairodan Sethiya
Publisher: Jain Parmarthik Sanstha Bikaner

View full book text
Previous | Next

Page 174
________________ श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह, सातवां भाग २२१ उबलेवो होइ भोगेसु, अभोगी नोवलिप्पह | भोगी भमइ संसारे, अभोगी विप्पमुच्चइ ||१२|| भावार्थ - शब्दादि भोग भोगने पर आत्मा कर्म मल से लिप्त होता है और भोगी लिप्त नहीं होता । भोगी संसार में परिभ्रमण करता है और मोगी संसार बन्धन से मुक्त हो जाता है । (उत्तराध्ययन पचीसवां अध्ययन गाया ३६ ) विसं तु पीयं जह कालकूड, हणाइ सत्थं जह कुग्गहीयं । एसो व धम्मो विसओववन्नो, हणाइ वेयाल इवाविवण्णो ॥ भावार्थ - जैसे कालकूट विष पीने वाले को, उल्टा पकड़ा हुआ शस्त्र शस्त्रधारी को एवं मंत्रादि से वश नहीं किया हुआ वेताल सावक को मार डालता है । इसी प्रकार शब्दादि विपय वाला यतिधर्म भी वेशधारी द्रव्य साधु को दुर्गति में ले जाता है । ( उत्तराध्ययन वीसवा अध्ययन गाथा ४४ ) तण कट्ठेहि व अग्गी, लवण जलो वा नईस हस्से हिं । न इमो जीवो सक्को, तिप्पेडं कामभोगेहिं ॥ १४ ॥ भावार्थ - जैसे व काष्ठों से अमि तृप्त नहीं होती, हजारों नदियों से भी लवण समुद्र को संतोष नहीं होता । इसी प्रकार कामभोगों से भी इस जीव की तृप्ति नहीं हो सकती । ( प्रकीर्णक गाथा ५० ) आतुरप्रत्याख्यान जस्सिमे सदा य, रूवा य, गंधा य, रसा य, फासा य अहिसमन्नागया भवनि से आयबी, णाणवी, वेयवी, धम्मवी, बंभवी ॥१५॥ भावार्थ - जो आत्मा मनोज एवं मनोज्ञ शब्द, रूप, गन्ध, रस और स्पर्शो में राग द्वेप नहीं करता, वही आत्मा ज्ञान, वेद (चाचा

Loading...

Page Navigation
1 ... 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210