________________
पाठ ८ द्रत्य
प्र० १. द्रव्य किसे कहते हैं ? उ० गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं । प्र० २. गुणों का समूह कौन है ? उ० प्रत्येक द्रव्य गुग्गों का समूह है । प्र० ३. द्रव्य अर्थात् रुपया, सोना, चान्दी है ना ? उ० बिल्कुल नहीं, क्योंकि रुपया, मोना, चान्दी तो अनंत अनंत पु, गलों का समूह है उनमें एक एक परमारणु वह गुणों का समूह है। प्र० ४. द्रव्य के पर्यायवाची शब्द क्या क्या हैं ? उ० वस्तु, पदार्थ, चीज, Things, सत् सब द्रव्य के पर्यायवाची है । प्र० ५. क्या सोना, चाँदी, रुपया गुणों का समूह नहीं हैं ? उ० सोना, चान्दी, रुपया एक स्कंध रूप पर्याय है इनमें अनंत २ परमाणु हैं और एक एक परमाणु गुणों का पिटारा है। इस अपेक्षा अनंत द्रव्य के गुणों के समूह को सोना चान्दो रुपया को द्रव्य कह सकते हैं। प्र० ६. प्रत्येक द्रव्य गुणों का समूह है इसमें "प्रत्येक द्रव्य" से क्या तात्पर्य है ? उ० अनन्त जीव, जीव से अनन्त गुणा पुद्गल द्रव्य, धर्म अधर्म, ग्राकाश, एकेक और लोक प्रमाण असंख्यात काल द्रव्यों से हमारा मतलब 'प्रत्येक द्रव्य' से है-यह सब द्रव्य गुणों के समूह हैं ।