Book Title: Jain Siddhant Pravesh Ratnamala 01
Author(s): Digambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
Publisher: Digambar Jain Mumukshu Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 202
________________ ( 194 / उ. दोनों के भावों में अन्तर है द्रव्य क्षेत्र काल एक ही है / प्र० 61. कूड़े को बाहर फेंक दिया क्या वह निकम्मा है ? 30 तृ व गुण के कारण कूड़ा भी अपनी प्रयोजनभूत क्रिया करता है निकम्मा नहीं है / प्र० 62. क्या मैं चुपचाप ऐसा कार्य करू किसी को पता न चले यह ठीक है ? उ० प्रमेयत्व गुण को नहीं माना / प्र. 63. अगुरुलघुत्व गुण के कारण एक द्रव्य दूसरे द्रव्य रूप नहीं होता, वह एक द्रव्य की बात है या पृथक पृथक द्रव्यों की बात है ? उ० एक ही द्रव्य को बात है। प्र. 64. मोक्ष होने पर 'तेज में तेज मिल जाता है' इस प्रकार सब एक हो जाते है क्या यह ठीक है ? उ. अगुरुलघुत्व गुण को नहीं माना / प्र० 65. ज्ञ य-ज्ञायक संबंध कौनसा गुण बताता है ? 10 प्रमेयत्व गुण बताता है / प्र. 66. कौन सा द्रव्य अक्रिय है ? उ. कोई भी नहीं, क्योंकि प्रत्येक द्रव्य में अर्थक्रियाकारित्व होता रहता है। 50 67. ज्ञान और मतज्ञिान में क्या अन्तर है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219