________________
'तीन शरीर और छह पर्याप्तियों के योग्य पुद्गलों को ग्रहण करने को बाहार
कहते हैं । .१
तेजल शरोरस्थूल शरीर में दाप्ति विशेष का कारण भूत एक अत्यन्त सूक्ष्म शरीर प्रत्येक जोव को होता है, उसे तेजस शरीर कहते हैं । तप व ऋद्धि विशेष के कारण मी दायें या बायें कंधे से कोई विशेष प्रकार का प्रज्वलित पुतला - सरीखा उत्पन्न किया जाता है, उसे तेजस समुद्घात कहते हैं । २ 'जो दाप्ति का कारण है या तेज में उत्पन्न होता है, उसे तेजस शरीर कहते हैं । ३
कार्मण शरीर जीव के प्रदेशों के साथ बन्धे वष्ट कर्मों के सूक्ष्म पुद्गल -स्कन्ध के संग्रह का नाम कार्मण शरार है । ४ यद्यपि सर्व शरोर कर्म के निमित्त से होते हैं, तो मारूढ़ि से विशिष्ट शरीर की कार्मण शरीर कहा है । कर्मो का कार्य कार्मण शरार है। ५ 'सब कर्मों का प्ररोहण अर्थात् आधार, उत्पादक और सुख दुःख का बीज है, इसलिए कार्मण शरीर है । 'ज्ञानावरण आदि आठ
|
६
१- सर्वाधि - सिद्धि, २।३० | २८६ । ६ त्र्याणां शरीराणां षण्णां पर्याप्तो नां
योग्यपुद्गल ग्रहण माहारः ।
२- जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश, माग २, पृ० ३६४ ।
३ - सवधि - सिद्धि, २। ३६ । १६१।८:
-यतेजोनिभितं तेजसि वा भवं सवजतम् ।
४- जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश, मागर, पृ० ७५ ।
५- सर्वार्थसिद्धि, २१३६ । १६१/६ : सर्वेषां कर्मनिमितत्वेपि ढिवशा विशिष्ट विषये
वृत्तिरवसेया, कर्मणां कार्य कार्मणम् ।
५ षट्संडागम, १४।५, ६० २४१।३२८:
सव्वकम्पार्ण पहणुप्पादयं सुहदुक्खाणं बीजमिदि कम्यं । २४१ |