________________
(क) सुडौलकाय-- वे व्यक्ति जो शक्तिवान होते हैं, वे अपनी इच्छानुसार समायोजन कर लेते हैं। कार्य में रुचि लेते हैं वोर इसरी वस्तुओं को चिन्ता बहुत कम करते हैं ।
(ख) लंबकाय-- इस प्रकार के व्यकि लम्बे और पतले होते हैं । इसरों को निन्दा करते हैं और सनी निन्दा के प्रति सजग रहते हैं। .
(ग) गोल काय -- इस प्रकार के लोग मनवृत और छोटे होते हैं, इसरे लोगों के साथ सरलता से मिल जाते हैं ।
(घ) डायस्पलास्टिक-- इस प्रकार के लोगों का शरीर साधारण होता है ।
इस प्रकार संस्थान नामकर्म तथा शलड़न बार बनर के वर्गीकरण में अद्भुत समानता दिखायी देती है। संहनन नाम-कर्म-- धवला में लिखा है कि हड्डियों के संचय को संहनन कहते हैं । संहनन नाम कर्म के छह मेद हैं -- १- वज्र कषमता राचसंहनन, (२) ऋषभनाराचसंहनन, (३) नारासंहनन, (४) अर्धनाराचसंहनन, (५) की लिकसंहनन बार (६) सेवासिंहनन (असंप्राप्तसपाटिका संहनन) । वज्र मना राचसंहनन -- जिसके उदय से वज्र के हाड़, कत्र के वेष्टन वोर वज्र की कीलें हों, उसे वाष भनाराचसंहनन नामकर्म कहते हैं ।
-
-
-
-
-
-
----
-
--
-
--
--
--
--
-
-
--
--
------------
---
--------
१- धवला, ६१, ६-१, ३६१७३।८: संहननमस्थि संचय, कषमो वेष्टनम,
वजवद भेषत्वान कषमः । ववन्नाराच वजनाराच, तो दावपि यस्मिन् व शरीर संहनने तजष भवज शरोर संहननम् । जस्स कम्मस्स उदरण वजहड्डाछ वज्जवेटठेण वैट्ठियाई जणरण ला लियाई वहाँति तं वज्ज रिसहवरणारायण सरीर संघडण मिदि उ होदि ।