________________
( २०५ )
श्री महावीर स्वामी की अतिशय रूप मूर्ति है मन्दिर हैं ।
२. रेसंदीगिरि या नैनागिरि – सागर से ३० मील, दलपतपुर से ८ मील। यहां से वरदत्तादि मुनि मोक्ष गये हैं । पर्वत पर २५ मन्दिर है ।
३. द्रोणगिरि - ग्राम संदधा सागर से ६६ मील | यहाँ से गुरुदत्तादि मुनि मोक्ष पधारे हैं । २५ जैनमंदिर हैं । ४. मुक्तागिरि - पत्तिचपुर स्टेशन से १२ मील । यहाँ ३॥ करोड़ मुनि मुक्ति गये हैं। पर्वत पर बहुत मन्दिर हैं ।
बहुत से
५. गमटेक नागपुर से २४ मील, रामटेक स्टेशन से ३ मील । यहाँ शान्तिनाथ जी की अतिशयरूप मूर्ति है।
६. भातकुली - अमरावती से १० मील । यहाँ भी मनोश ऋषभदेव की मूर्ति चौथे काल की है।
७. अन्तरीक्षपार्श्वनाथ अकोला से १६ कोस । यहां श्री पार्श्वनाथ की मूर्ति सिरपुर ग्राम में श्रतिशयरूप है ।
८. मकसीपार्श्वनाथ - ज़िला उज्जैन मकसोस्टेशन से थोडी दूर। यहां चौथे काल की पार्श्वनाथ जी की मूर्ति है । (५) बम्बई प्रान्त -
१. तारङ्गा-तारङ्गा हिल स्टेशन से ३ मील । पर्वत पर से वरदत, सागरदत्त तथा ३ || करोड़ मुनि मुक्ति पधारे है ।
२. से जय - पालीताना स्टेशन पर्वत से श्री युधिष्ठिर, भीमसेन, अर्जुन, ये तीन पाण्डव व ८ करोड़ मुनि मुक्ति पधारे हैं।