Book Title: Indrabhuti Gautam Ek Anushilan
Author(s): Ganeshmuni, Shreechand Surana
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

Previous | Next

Page 153
________________ १३८ इन्द्रभूति गौतम राजगृह क्या है ? गौतम ने पूछा-भगवन् ! क्या राजगृह नगर पृथ्वी कहा जाय, जल कहा जाय, कूट कहा जाय, शैल कहा जाय अथवा अचित्त और मिश्र द्रव्य कहा जाय ? भगवान-गौतम ! इन सब का समुदाय संघात ही राजगृह है । ५३ लवरण समुद्र का पानी भगबान से गौतम ने पूछा-भगवन् ! लवण समुद्र का पानी उछाले मारता हुआ है, या अक्षुब्ध है? भगवान ने कहा-गौतम ! लवण समुद्र उछाल मारते हुए पानी वाला है ।५४ मेघ स्त्री या पुरुष ? गौतम ने पूछा-"भगवन् ! मेघ आत्म ऋद्धि से गति कर ता है या पर ऋद्धि से ? भगवान—“गौतम ! मेघ परऋद्धि (वायु अथवा देव द्वारा प्रेरित होकर) गति करता है । वह पर-कर्म, पर-प्रयोग से गतिशील है। गौतम-भगवन् ! मेघ क्या स्त्री है, पुरुष है, हाथी, है घोड़ा है, वह क्या है ? भगवान-गौतम ! वह न स्त्री है, न पुरुष है, न हाथी है, न घोड़ा है, वह मेघ है।५५ घोड़े का शब्द गौतम स्वामी ने पूछा-भगवन् ! जब घोड़ा दौड़ता है तब वह 'खु-खु' शब्द क्यों करता है ? ५३. भगवती ५९ ५४. भगवती ६८ ५५. भगवती ३।४ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178