Book Title: Hindi Jain Sahitya ka Sankshipta Itihas
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 238
________________ संचित इतिहास ] २१९ हरजसराय + जी स्थानकवासी सम्प्रदाय के अच्छे कषि थे । 'साधु गुणमाला', 'देवाधि- देवरचना' और 'देवरचना' नामक ग्रन्थ उनके बनाये हुए हैं । क्षमाकल्याण पाठक + ने सं० १८५० में 'जीव - विचारवृत्ति' की रचना की थी । 'साधु प्रतिक्रमणविधि', 'श्रावक प्रतिक्रमणविधि,' आदि इनकी रचनायें हैं । बखतराम चाटसूँवासी ने जयपुर में 'धर्मबुद्धि की कथा ' ( १८०० ) और 'मिथ्यात्व खण्डन वचनिका' (१८२१ ) नामक ग्रन्थ रचे थे । ‡ पं० लालचन्द सांगानेरी ने व्याना में षट्कम्र्मोपदेश रत्नमाला, वरांग चरित्र, विमल पुराण आदि ग्रन्थ सं० १८१८ से १८४२ तक रचे हैं। पं० नवलराम खण्डेलवाल वसवा निवासी ने 'वर्द्धमान पुराण' छन्दबद्ध ( १८२९ ) रचा था । * पं० देवीदास खंडेलवाल बसवा निवासी ने भेलसा में 'सिद्धान्तसार संग्रह वचनिका' (सं० १८४४) रची थी। * पं० सम्पतराय ने† 'ज्ञानसूर्योदय नाटक' छंदबद्ध (१८५४) रचा था । . पं० विलासराय इटावा निवासी कृत 'नयचक्र वचनिका ( १८३७ ) और 'पद्मनंदि पचीसी वचनिका' नामक ग्रन्थ हैं। पं० मन्नालाल खंडेलवाल जयपुर निवासी ने दिल्ली में 'चरित्रसार' (१८७१ ) ग्रन्थ रचा था । * + हि० जै० सा० इ० पृ० ८१ | + मा० दि० जै० ग्रं ना०, पृ०६-१७ |

Loading...

Page Navigation
1 ... 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301