Book Title: Guru Chintan
Author(s): Mumukshuz of North America
Publisher: Mumukshuz of North America

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ 26 गुरु चिंतन ४१. कर्मशक्ति - प्राप्यमाणसिद्धरूपभावमयी कर्मशक्तिः । अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, प्राप्त होने योग्य सिद्धरूप भावमयी होता है, उसे कर्मशक्ति कहते हैं। ४२. कर्तृशक्ति- भवत्तारूपसिद्धरूपभावकत्वमयी कर्तृशक्तिः । अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, घटित होनेवाले सिद्धरूपभाव से अनुप्राणित होता है, उसको उत्पन्न करता है, उसे कर्तृशक्ति कहते हैं । ४३. करणशक्ति - भवद्भावभवनसाधकतमत्वमयी करणशक्तिः। अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, घटित होनेवाले सिद्धरूप भाव के होने में उत्कृष्ट साधकतम होता है, उसे करणशक्ति कहते हैं। ४४. सम्प्रदानशक्ति - स्वयं दीयमानभावोपेयत्वमयी सम्प्रदान शक्तिः । अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, स्वयं के द्वारा स्वयं को दिये जानेवाले भाव को प्राप्त करने योग्य होता है, उसे सम्प्रदान शक्ति कहते हैं। ४५. अपादानशक्ति - उत्पादव्ययालिंगितभावापायनिरपायध्रुवत्वमयी अपादान शक्तिः । अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, उत्पाद-व्यय से आलिंगित भावों के नष्ट होने पर भी स्वयं ध्रुवरूप बना रहता है, उसे अपादानशक्ति कहते हैं । ४६. अधिकरणशक्ति - भाव्यमानभावाधारत्वमयी अधिकरण शक्ति: : । अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, होनेवाले भाव का आधार बनता है, उसे अधिकरणशक्ति कहते हैं। ४७. सम्बन्धशक्ति - स्वभावमात्रस्वस्वामित्वमयी संबंधशक्तिः। अर्थात् जिस शक्ति के कारण आत्मा, स्वभावरूप केवल अपने भावों का स्वामी होता है, उसे सम्बन्धशक्ति कहते हैं । - प्रस्तुति : डॉ. राकेश जैन शास्त्री, नागपुर

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80