________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( ११ )
वान होते हैं और दुर्बुद्धि की तरह कहीं आदर नहीं पाते।
१६ प्रश्न--हे जगज्जीवहितैषिन ! किस कर्म से जीव पंडित होते हैं ?
उत्तर--गौतम ! जो बृद्धों की सेवा करते हैं, पुण्य और पाप को जानते है, शास्त्र देव गुरु आदि की भक्ति करते हैं वे जीव मर कर पंडित होते हैं। ___ १७ प्रश्न--हे जगदार्तिविदान ! किस कर्म
से जीव मूर्ख होते हैं ? ___ उत्तर--गौतम ! जो ऐसा बोलते हैं किमहाशयो ! चोरी करो, मांस खाओ, मदिरा पान करो, पढ़ने से क्या होता है, धर्म करने से कुछ फायदा नहीं होता, वे जीव भवांतर
For Private and Personal Use Only