________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( 6 ) की तरह कुबड़े होते हैं।
३२ प्रश्न-हे धर्मनायक ! किस कप से जीव नीच गौत्र बांधते हैं ? . उत्तर--गौतमं ! जो जाति कुल का मद करते हैं, जो उन्मत्त हो दूसरों की निन्दा
और अपनी प्रशंसा करते है वे पुरुष नीच गौत्र कर्म उपार्जन करते हैं।
३६ प्रश्न- हे भारतभास्कर ! किस कर्म से जीव दास होते हैं
उत्तर-गौतम ! जो जीनों का क्रय विक्रय करते हैं, जो कृतघ्नी किये हुए उपकारों को भूलने वाले) होते हैं, वे पुरुष मर कर 'ब्रह्मदत्त' की तरह दास होते हैं।
३६ प्रश्न हे प्रभुवर ! किस कर्म से जीव दरिद्र होते हैं ?
For Private and Personal Use Only