________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दसवें गणधर-मेतार्य
क्या परलोक है ?
अब दसवें मेतार्य नाम वाले ब्राह्मण से प्रभु कहते है:
'विज्ञानधन एव....न प्रेत्यसंज्ञास्ति,' 'अग्नि होतं....स्वर्ग कामः' प्रादि परस्पर विरुद्ध वेद-वचनों से तुम्हें शंका हुई कि परलोक जैसी कोई वस्तु है क्या ?
परलोक का न होना इसलिए लगा कि
(१) वस्तु की शक्लता की भांति चैतन्य भूतपिंड का है। वस्त्र-नाश पर शुक्लता के नाश की भांति भूतपिंड के नाश पर चैतन्य स्वयं नष्ट हो जाता है; तो परलोक गमन क्या ?
(२) चैतन्य भूत से भिन्न हो, तो भी काष्ठ में से प्रकटित ज्वाला की भांति विनश्वर हो सकता है, नित्य नहीं, इसीलिए भी परलोक नहीं ।
(३) नित्य भी वस्तु यदि सर्वव्यापी हो तो इसे कहीं जाना नहीं होता, प्रतः परलोक गमन नहीं।
(४) परलोक के रूप में नरक-स्वर्ग दीखते ही नहीं हैं, तब क्या परलोक ? परन्तु परलोक है इसकी पुष्टि देखिये
(१) पूर्व कथित अनुमानों से चैतन्य भिन्न स्वतन्त्र आत्मा का ही धर्म सिद्ध होता है भूतों का नहीं । जाति-स्मरणादि कारणों से सिद्ध होता है कि परलोक
१०२
For Private and Personal Use Only