Book Title: Gandharwad
Author(s): Bhanuvijay
Publisher: Jain Sahitya Mandal Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 128
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir पंच वर्षीय योजना में प्राप्य तच व अध्यात्म पूर्ण साहित्य ( 40 रु० के मूल्य के प्रकाशन मात्र रु० 31 में प्राप्त करें) प्रकाशित किये जाने वाली पुस्तकों में से कतिपय 1. गणधरवाद (प्रात्मा-कर्म-पुण्य पाप-परलोक-पंचभूत आदि विषयों पर तर्कपूर्ण विवेचन) 2. जैनधर्म का संक्षिप्त परिचय (अनेकानेक विषयों से सभर जैनधर्म क्या है यह समझाने वाला एनसाइक्लोपीडिया, जैसे कि 6 तत्त्व, मोक्षमार्ग, 10 चिंतन, ध्यान, स्याद्वाद.) 3. मार्गानुसारी जीवन (रोचक आधुनिक प्राचीन दृष्टान्तों से युक्त मानवीय जीवन-उत्थान के 35 उपन्यास 4. जीवन कला (जीवन जीने की कला प्राप्त करने हेतु बाधक 8 मनोमलिनतादि का रमणीय दृष्टान्त सह परिचय 5. पावश्यक सूत्र-चित्रावलि-अल्बम (श्री नमस्कार सूत्रादि के अभूतपूर्व 2 - जनों का संग्रह; जिनमें Serving JinShasano Tव हूबहू सामने 020549 gyanmandir@kobatirth.org जैन साहित्य प्रकाशन मंडल-दिव्यदर्शन प्रकाशन प्रात्मानन्द सभा भवन, घी वालों का रास्ता, जयपुर-३ For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 126 127 128