Book Title: Dravya Pariksha Aur Dhatutpatti
Author(s): Thakkar Feru, Bhanvarlal Nahta
Publisher: Prakrit Jain Shastra Ahimsa Shodh Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ ४२ द्रव्यपरीक्षा उणचास पनरहुतरी दुई तोला इस्कु मासओ रुपो । छका दु तोल दु मासा सईताल मउज्जिया एवं ।। १२४ ।। पेरोजसाहि नंदण अलावदीणस्स एवं मुद्दाई। वलवाणीव इकंगी अड्डा तिग टंक मुल्लि प्रसी ॥ १२५ ॥ वलवाणि वामदेवी तिस्सूलिय चउकीय सगवना । मुल्ले दिवड्डु तोलउ सय मज्झे दबु नायवी ॥ १२६॥ तेरसई मरुट्टी नवइ करिवि इक्कु तोलओ रुप्पो । उच्च मूलत्याणी नवमासा रुप्पु तीस सयं ।। १२७ ।। मरकुट्टीय सुकारो वारह नव नवइ १२९९ अंकि तस्स महे। तोलिक्कु पद्ध मासउ सत्तासी मुल्लि जाणेह ।।१२६ ।। सीराजी दुइ तोला छम्मासा रुप्पु मुस्लि इगवाला । चउपन्न मुक्खतलफी मासा दस तोलयो इनको ।। १२९ ।। मासा चाँदी व प्रति टंका पचवन के भाव है । सोलहोत्तरी में प्रतिशत दो तोला चाँदी और प्रति टंका पचास' के भाव है। १२४. पनहोत्तरी मुद्रा में दो तोला एक मूल्य एक टंका है। छका मुद्रा में दो तोला दो मासा है, ये मौजी मुद्राएं हुई मासा चाँदी है एवं उनचास मुद्राओं का चाँदी एवं प्रति टंका सैंतालीस के भाव १२५ विरोजसाह ( रुकनुद्दीन पेरोज) के पुत्र अलाउद्दीन ( मसूदी साह) की ये मुद्राएँ हैं - वलवाणी इकंगी में साढ़े तीन टाँक अर्थात् एक तोला दो मासा प्रतिशत चांदी और यह एक टंके की बस्सी के भाव से है। १२६. वलवाणी, वामदेव और विनिक पौड़िया मुद्रा में प्रतिशत एक तोला छः मासा चांदी है और इसे सतावन के भाव जानना चाहिए। १२७ रहसई नामक मरोटो मुद्रा में प्रतिशत एक तोला चाँदी है एवं प्रति टंका नब्बे के भाव है । उच्चई और मुलानी मुद्रा में प्रतिशत नौ मासा चांदी है और उनका मूल्य रुपये - टंके की एकसो तीस का है । १२८. मरोटी (इगानीमुद्रा), सुकारी मुद्रा में १२९९ अंक लिखा हुआ है और एक टोला भाषा मासा प्रतिशत चांदी एवं सतासी मुझ प्रति एक टंके का भाव जानना । १२९. सिराजी मुद्रा में प्रतिशत दो तोला छः मासा चांदी है और यह इकतालीस के भाव है। मुसतलफी मुद्रा में एक तोला दस माता प्रतिशत चांदी और इसका चौवन प्रति टंका भाव है। १. कोष्टक में पचपन छपा है। पर मेरी कापी में ५१ है मूल गाथानुसार पचास का भाव ठीक है। २. 'बलवाणी' शब्द 'बबन' से सम्बन्धित प्रतीत होता है। Aho! Shrutgyanam

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80