Book Title: Bharat Jain Mahamandal ka Sankshipta Itihas 1899 to 1946
Author(s): Ajitprasad
Publisher: Bharat Jain Mahamandal Karyalay
View full book text
________________
१६ ) से प्राचीनतर है। प्राचीनता के विचार से बाहर है। जैन धर्म के सिद्धान्त का प्रचुर प्रचार होना चाहिये । ऐसोसियेशन ( भारत जैन महामण्डल ) की ओर से श्रीमती मगनबाईजी को "जैन महिलारल" के पद से विभूषित किया गया । ता० २६ का पहला अधिवेशन स्यादाद-वारिधि वाद-गजकेसरी, न्यायवाचस्पति पं० गोपालदासपी बरैया के समापतित्व में हुश्रा । महात्मा भगवानदोन जी ने ब्रह्मचर्य
आश्रम पर, और पंडित अर्जुनलाल सेठी ने कम सिद्धान्त पर व्याख्यान किये । दूसरा जल्मा श्री सूरजभानुषी वकील देवबन्द के सभापतित्व में हुआ। इस जलसे में रावलपिन्डी निवासी प्रभुराम जी ने "अहिंसा धर्म" और पंडित गोपालदास ची ने "ईश्वर कर्तृत्व" की व्याख्या की। ता० २७ का अधिवेशन डा. सतीशचन्द विद्याभूषण एम्. ए०, पी० एच० डी०, एम० आर० ए० एस०, एफ० ए० एस० बी०, एफ० आई० श्रार० एस० के सभापतित्व में हुआ। सभापति महोदय ने अपने भाषण में कहा कि भारत जैन महामण्डल ने समस्त जैन जाति के समस्त उत्कर्षकारी कार्यों में जीवन और शक्ति प्रदान की । महामण्डल साम्प्रदायिक संकीर्णता से रहित है। भारत बैन महामण्डल की ओर से "जैन दर्शन दिवाकर" को उपाधि पार्चमेंट पर छपी हुई डाक्टर हरमन याकोबी (बर्मनी) को भेंट की गई । ता २८ को ग. जेकोबी ने स्याद्वाद महाविद्यालय के ब्रह्मचारियों को संस्कृत भाषा में सन्देश दिया। संध्या को डा० जेकोबी के सभापतित्व में "सिदान्त महोदषि" की उपाधि स० सतीशचन्द्र को मेंट का गई। और मारत जैन महामण्डल ने "जैन धर्म भूषण" के पद से० शीतलप्रसाद वो का सन्मान पं० गोपालदास जी द्वारा किया । "दानवीर" उपाधि राय बहादुर कल्याणमल इन्दौर को २ लाख रुपये से त्रिलोकचन्द हाई स्कूल खोलने के उपलक्ष में भेंट की गई । ता० २६ को "जैन सिद्धान्त भवन" पारा की प्रदशिनी और गक्टर स्ट्राउस के सभापतित्व में ब्र० शीतलप्रसादबी का व्याख्यान हुा । इस महोत्सव Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com