Book Title: Bharat Jain Mahamandal ka Sankshipta Itihas 1899 to 1946
Author(s): Ajitprasad
Publisher: Bharat Jain Mahamandal Karyalay
View full book text
________________
चित्रों का परिचय १८EE के मेरठ अधिवेशन के अध्यक्ष स्वर्गीय राय साहब फूलचन्द राय, B. A., C. E. सुपरिटेन्डिंग हचिनियरी के पद से सरकारी पेन्शन प्राप्त की।
हरीचन्द हाई स्कूल का भवन अपने पूज्य पिताजी के नाम से बनवाया । स्कूल का सब खरचा देते रहे ।
अब भी इनकी जायदाद से इनके सुपुत्र श्री तिलोकचन्द जैन हरीचन्द हाई स्कूल का खरचा देते हैं।
१६०६ कलकत्ता अधिवेशन के सभाध्यक्ष श्रीयुत लाला रूपचंद, रईस व जमींदार सहारनपुर
जन्म १८५५- शरीरान्त १९०६ सरल स्वभावी, उदार हृदय, तीर्यसेवक, दयासागर |
१९०७ सूरत अधिवेशन के सभाध्यक्ष
श्रीयुत् गुलाबचद ढढा, M. A.
बन्म १८६७, एम. ए. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी १८९० चयपुर राज्य में-मुन्सिफ़, नाज़िम, सिविल जज, चीफ मिनिस्टर
सुपरिन्टेंडेंट, इन्टेलीजेन्स, पोस्ट आफिस ( खेत्तरी) विभाग। नेम्बर, बोर्ड, दरबार वकील, बाबूशैल ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat ____www.umaragyanbhandar.com