Book Title: Bhagavana  Mahavira Hindi English Jain Shabdakosha
Author(s): Chandanamati Mata
Publisher: Digambar Jain Trilok Shodh Sansthan

View full book text
Previous | Next

Page 610
________________ 1 Lord Mahavir Hindi-English Jain Dictionary 16 कारण भावनाओं में एक भावना। बाह्य व आभ्यंतर कारणों से साधु-संघ के तरश्चरण में विघ्न आने पर संघ की रक्षा करना । साधुसेन - Sudheye The 38th chief disciple of Lord Rishabhnath. तीर्थंकर ऋषभनाथ के 38 वें गर । 'साध्य - Sadieyer. Something attainable or to be achieved. इए, अबाधित असिद्ध को मध्य कहते हैं (देखें - नरीक्षामुख)। सानत्कुमार-Setrarathaemia. Sopurkarsmara See देखे मनःकुमार । सापराध- Sáparieffees. Offender, guilty, one at fault अपराधी । सापेक्ष - Sriparks. Relative, comparative अपेक्षा सापेक्षता - Sapeksati. Relativity कांधमों को कचित पररमर में सापेक्ष महण करना । सापेक्ष दृष्टि - Saprksa Dastu. Relative perception. स्याद्वाद जो वस्तु अनेकांत रूप है वही मापेक्ष दृष्टि में एकान्तं भी हो। श्रुतान की अपेक्षा अनेकांत रूप है और नव की अपेक्षा एकांत रूप है। बिना अपेक्षा के वस्तु का स्वरूप नहीं देखा आ सकता । सापेक्ष धर्म - Stepseksa Dharma Relative properties in mallers. अनेकांत, सप्तभंगी अर्थात् यस्तु में पाये जाने वाले विरोधी धर्म जो एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं । सापेक्ष नय - Sāpeksa Naya. A standpoint related to relativity. सापेक्ष नय वस्तु स्वरूप है जो सम्यक् है एवं स्वव पर के उपकार के लिये होता है । सामर्थ्य - Samartirya. Capabilily, competence, capacity. शक्ति, चल (जीव में मोष्ट को प्राप्त करने की सामर्थ्य है)। सामानिक Samirika. - Those equal to indras in age, power and enjoyment but lacking in grandeur. जो देव आयु, शक्ति, परिवार तथा भोगोपभोग में इन्द्र के समान होते हैं, किन्तु आज्ञा और ऐश्वर्य में इन्द्र से हीन हैं। ये पिता, गुरु या उपाध्याय के समान माने जाते I सामान्य - Samanya. General. common, ordinary, normal सामान्य भूमि समान अर्थात् एकता का भाव सामान्य है। दष्ट, मामान्य, उत्सर्ग, अनुवृति, मत्ता, सत्व, यत्, अन्वय, वस्तु, अर्थ, विधि अविशेष वे सब एकार्थवाचक शब्द है । सामान्य उपयोग Sarratnayer (Sprayoga. General perception, Another name of Darshanapway. 659 - दर्शनांपयां जो सामान्य अथवा सत्ता स्वभाव का ग्रहण करता है। सामान्य काल Sāmānya Kāla. - Common lime यस्तु का विधि रूप वर्तन सामान्य काल है और निषेध स्वरूप विशेष लाल है । सामान्य केवली - Sainainy Kevali. A type of omniscient. केवली के केवलज्ञान को प्राप्त करने वाले । - एक भेद: सामान्य मुनि अवस्था में सामान्य गुण Sarannya rana. SeeSadharana Gupt देखे धारण गुण । सामान्य गृह Sāmārva Cipka. Home, An aboding palace of deities. भवनवास देवों के भवन का गृह (देवों के अपना सामान्यगृह. गर्भगृह, असनगृह, लागृह इत्यादि गृह विशेषों से महत होते हैं। सामान्य ज्ञान - Samudaya Jnana. General knowledge द्रव्य सामान्य साव को अहण करने वाला ज्ञान । सामान्य छल- Samanya Chain. General cheating or deceitful behaviour ल के तीन दल, सामान्य छल व उपचार छल में एक भेदसम्भवता मात्र से की गयी बात को सामान्य नियम बनाकर वक्त के वचनों के निषेध करने को सामान्य कहते हैं। सामान्यतो दृष्ट- Samithyato Dysta General anticipation or apprehension for some thing. स्वार्थानुमान के तीन भेदों में एक सामान्य रूप से लिंग को देखकर लिंग का अनुमान किया जाता है वह सामान्यतो दृष्ट है। सामान्य नय - Särnanyat Naya. General standpoint or attitude. सामान्य विचारणाद्य, नय के 42 भेदों में एक भेद आम सामान्य नमाला कपनी के होरी की भांति व्यापक है। सामान्य भूमि - Shimanya Bhiimi. Circular land in the assembly of Lord Arihant (with 20,000 stairs in every direction) समयमरण के 31 अधिकारी में प्रथम अधिकार: समवशरण में सामान्य भूमि गोल होती है। उसकी प्रत्येक दिला में आकाश में स्थित 20-20 हजार सीढ़ियाँ है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653