Book Title: Apbhramsa Vyakarana Hindi
Author(s): H C Bhayani
Publisher: Kalikal Sarvagya Shri Hemchandracharya Navam Janmashatabdi Smruti Sanskar Shikshannidhi Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 217
________________ १५२ सही में तो -अडअ- प्रत्यय का स्त्रीलिंग -अडिअ होता । सं. -(अ)कप्रत्यय का स्त्रीलिंग -इका हैं । (बालक, बालिका)। उसके अनुसार गौर पर से *गोरडअ, और स्त्रीलिंग गोरडिआ होगा । *गोरडिआ के, अंत्य स्वर के ह्रस्व भाव के नियम अनुसार गोरडिअ और इअ का ई यों स्वरसंकोच की प्रक्रिया के कारण गोरडी-ऐसा विकासक्रम है । ___432. झुणि (< ध्वनि पुं.) अपभ्रंश में स्त्रीलिंग बना है । कुछ इकारांत पुल्लिंग संज्ञाये इस प्रकार इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञा से प्रभावित है । गुज. आग (स्त्री.)< आगि < अग्गि < अग्नि इसका दूसरा उदाहरण है । गुज. और हिन्दी में धन स्त्रीलिंग है । हिंदी में तो इसके प्रभाव से फारसी मूल का आवाज़ भी स्त्रीलिंग है । (वैसे हिन्दी मनि स्त्रीलिंग है ।) अपभ्रंश में मूल के लिंगतंत्र में हुए परिवर्तन के लिये देखिये सूत्र 445 । 435. देखिये सूत्र 407 (1) विषयक टिप्पणी । उदाहरण: कामचलाऊ । 437. तल = सं. -ता- प्रत्यय (वीरता आदि का)। °प्पण का मूल वैदिक त्वन- है । वन- के त्व- का द्विविध विकास होता है। उच्चारण में ओष्ठयता प्रधान रहने पर व की ओष्ठयता और त की सघोषता मिलकर -त्व->-प्पऐसा विकास हुआ है। और दंत्यता प्रधान रहने पर -त्व->-त्त- ऐसा विकास हुआ है। अतः त्वन- में से पण- और °त्तण प्राप्त होते हैं। हिंदी बचपन, लडकपन, गुज. बचपण, नानपण आदि में यह असर आया है । सूत्र 438 से 443 कुछ कृत्-प्रत्ययों के बारे में है ।। 438. सं. 'तव्य-, 'इतव्य- पर से स्वार्थिक --अ- जुड़कर अपभ्रंश के प्रत्यय बने हैं । °एव्वउँ पर से °एवउँ> °इवउँ> गुज. अq> (करेव्बउँ> करेवउँ > करिवउँ > गुज. करई) ऐसा विकास हुआ है । 438. (1) रकार सुरक्षित रखे हुए रूपों को ध्यान में रखे जाये । ध्रु के लिये देखिये सूत्र 360 (1) विषयक टिप्पणी । संदर्भ के बिना अर्थ अस्ष्ट रहता है । (2). अतिशय अनुराग के हिस्से में सहना भी बहुत होता है ! रत्त- श्लिष्ट है । 'लाल' और 'अनुरक्त' दो अर्थ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262