Book Title: Aatmshakti Ka Stroat Samayik
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ व्यवहार में ला सके । यदि निष्काम कर्म की वृत्ति मानव अपना सके तो संसार के द्वन्द्वों से वह काफी हद तक अप्रभावित रह सकता है । भ. महावीर का समता योग भगवान महावीर ने अमूर्च्छाभाव की प्रेरणा दी है । इसी का नाम है - समभाव"सम मणइ जो तस्स सामाइयं होई".... सभी स्थितियों में जो सम-मन रहता है उसको ही सामायिक होती है । इसको ही समत्व योग कहा है । भगवान महावीर द्वारा बताये गये समता योग का अभिप्राय है - राग-द्वेष की, क्रोध - मान-माया लोभ आदि कषायों की अल्पता तथा द्वन्द्वातीत होकर आत्मस्थ . होना । यह सत्य है कि संसारावस्था में राग-द्वेष (३७)

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68