________________
वाह ! क्या अद्भुत यंत्र
कुंजर बनाया है।
उदयन और वासवदत्ता महाराज! इस यंत्र कुंजर पर बैठकर वत्सराज उदयन स्वयं आपके चरणों में आकर उपस्थित होंगे।
मंत्री ने अपनी पूरी योजना बताई।
कौशाम्बी-एक माह पश्चात् एक दिन महाराज उदयन की सभा में कुछ आदिवासी लोग आयेमहाराज!
महाराज ! वह हमारे खेतों में सीमा पर कई दिनों से ।
खड़ी फसलों को नष्ट कर रहा है। एक सफेद हाथी जंगलों मे ।
उपद्रव मचा रहा है।
क्या आप लोग उसे पकड़ नहीं सकते?
'महाराज ! हाथी बड़ा विशालकाय । ठीक है, तुम निश्चिन्त और भयानक है। वह हमारी पकड़ में रहो, हम उस हाथी नहीं आ रहा है। आप ही इस उपद्रव को पकड़कर अवन्ती से हमारी रक्षा कीजिए। | की गजशाला में ले
आयेंगे।