Book Title: Tulsi Prajna 2003 04
Author(s): Shanta Jain, Jagatram Bhattacharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 57
________________ दैर्घ्य वाली विद्युत् चुम्बकीय तरंगें इस वर्णपट में अंकित हुई हैं। अपनी आंखों से दिखाई देने वाले रंगों के प्रकाश की तरंगें 4000 से 8000 एंग्स्ट्रम यूनिट तरंग दैर्ध्य वाली अंकित की गई है । (1 एंगस्ट्रम युनिट 10 सेंटीमीटर है ।) लाल रंग की तरंगें अधिक लंबी तथा बैंगनी रंग की छोटी होती हैं। संलग्न चार्ट में सभी तरंगों (वर्णपट ) के तरंग दैर्ध्य और कंपन आवृत्ति को क्रम-रूप में दर्शाया गया है I Frequency (Hz) 56 1023 1035 Jain Education International 1021 1030 1010 101 107 1016 1015 1013 1012 1011 10 10 10 10 1 MHz = 100 10 10 1 KHz = 10 102 10 Gamma Rays X Rays 10 102 1014t wonk [102 = 1 104 Ultra violet Infra-red Wavelength (nano meter) Microwave Short-wave radio 10-6 10 Long-wave radio fo 10 fio-1= 1.Angstrom 105 = 1 Nanometer IX Unit 106 10 = 1 Centimeter 10 10° = 1 meter 100 1013 101 1012 = 1 kilometer 1014 1015 1016 Micron दृश्य रंगों के अतिरिक्त अन्य तरंगें अदृश्य कोटि की हैं ।" उष्मा ऊर्जा की तरंगें "इन्फ्रा रेड" (अवरक्त) तरंगों के रूप में विकिरित होती हैं। बैंगनी तरंगों से छोटी अदृश्य तरंगें परा - बैंगनी किरणों के रूप में हैं 58 एक्सरे भी सूक्ष्मतर वि. चू. तरंगे हैं । गतिमान विद्युत् - आवेश (चार्ज ) की ऊर्जा का विकिरण जिन विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों के रूप में होता है, उनका तरंग दैर्ध्य 300 मीटर और कम्पन - आवृत्ति (frequency) 10' हर्ट्ज लगभग होती है । भारतीय वैज्ञानिक जगदीशचन्द्र तुलसी प्रज्ञा अंक 120-121 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122