________________
कमाना शुरू कर दिया। मंचीय प्रदर्शनों ने लुलू को इतना लोकप्रिय बना दिया कि वह जार्जीय वंडर के नाम से मशहूर हो गई। उसकी लोकप्रियता और हैरतअंगेज प्रदर्शनों ने वैज्ञानिकों का ध्यान खींचा। लुलू के वैज्ञानिक परीक्षणों से पता चला कि उसके शरीर में हाई वोल्टेज बिजली पैदा होती है। जान शॉ नामक एक ड्राइवर की पत्नी पोनि शॉ भी अपने विद्युतीय करिश्मों के कारण सारे लंदन में मशहूर हो गई थी। 40 साल की उम्र में पोलिन को एक दिन महसूस हुआ कि उसके शरीर में विद्युत् का प्रवाह हो रहा है। इस समय उसके शरीर का रोम-रोम बिल्कुल खड़ा हो गया। यहां तक कि सिर के बाल भी एकदम खड़े हो गए। उसे खुद अपने शरीर में हल्की-सी झनझनाहटसी महसूस होती थी। पोलिन को छूने से तेज झटका भी लगता था। एक बार कांच के सुन्दर मछली घर को पोलिन ने छू भर लिया कि उसका पानी गर्म होकर उबलने लगा और सभी मछलियां झुलस कर मर गई। पोलिन के शरीर में विद्युत् प्रवाह लगातार 24 घण्टे नहीं रहता था। झटके अचानक लगते थे, लेकिन ये कब शुरू हो जाते, इसका पता खुद पोलिन को भी नहीं लग पाता था। इस समस्या से पोलिन का वैवाहिक और सामाजिक जीवन तबाह हो गया। लोग उसके पास आने से कतराने लगे। एक बार पोलिन बिजली की प्रेस से कपड़ों पर इस्त्री कर रही थी कि अचानक प्रेस में विस्फोट हो गया। पोलिन के पति ने उसकी शारीरिक जांच मेनचेस्टर की सेल्फाई यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग से करवाई तो, पता चला कि पोलिन के शरीर में दो हजार वोल्ट की शक्ति की बिजली प्रवाहित होती रहती है। वैज्ञानिकों ने पोलिन को हर समय रबर के दस्ताने पहनने की सलाह दी। उसके टखनों से एक लंबा नंगा तार बांधकर रखा जाता था ताकि वह जमीन को छूता रहे।
-कैलाश जैन 33. राधाशरण अग्रवाल, जैन विद्युत अथवा प्राण ऊर्जा पृष्ठ 1-4। 34. Prof. Dr. G.R. Jain, op. cit. p. 137
"'Following elementary particles are known to the modern science:1. Negative elementary charges called the electrons. 2. Positive elementary charges of the same mass called the positrons. 3. Positive elementary charges 1,850 times as heavy called the
protons. Elementary particles of matter without any electric charges and of
a mass slightly greater than that of the protons called the neutrons. 5. Heavy electrons. 6. Neutrino-A particle of rest-mass zero without any electric charge. 7. Negative elementary charge with mass equal to that of the proton
callled negative proton. Mu-Mesons-positive and negative, 200 times heavier than the electron with mean life 10-seconds which ultimately decay into electrons.
72
-
- तुलसी प्रज्ञा अंक 120-121
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org