Book Title: Tiloypannatti Part 1
Author(s): Vrushabhacharya, Chetanprakash Patni
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha

View full book text
Previous | Next

Page 401
________________ ३२४ ] तिलोयपाएत्ती [ गाथा : २०८-२११ अर्थ:- जो भूतिकर्म, मन्त्राभियोग और कौतुहलादिसे संयुक्त हैं, तथा लोगोंकी वंचना करने में प्रवृत्त रहते हैं, वे वाहन देवोंमें उत्पन्न होते हैं ।।२०७॥ किल्विषिक-देवोंमें उत्पत्ति के कारण तित्थयर-संघ-पडिमा-प्रागम-नांथादिएस पडिफूला। दुरिवणया णिगदिल्ला जायंते किरिबस-सुरेसु ॥२०॥ अर्थ:-तथंकर, संघ-प्रतिमा एवं आगम-ग्रन्थादिकके विषय में प्रतिकूल, दुविनयी तथा प्रलाप करनेवाले ( जीव ) किल्विषिक देवोंमें उत्पन्न होते हैं ।।२०८।। सम्मोह-देवोंमें उत्पत्तिके कारण उप्पह-उपएसयरा विप्पडिवण्णा जिरिंगद-मग्गम्मि । मोहेणं संमूढा सम्मोह-सुरेसु जायते ॥२०६।। अर्थ :-उत्पथ-कुमार्गका उपदंश करनेवाले, जिनेन्द्रोपदिष्ट मार्गके विरोधी और मोहसे - मुग्ध जीव सम्मोह जाति के देषोंमें उत्पन्न होते हैं ।।२०६।। असुरोंमें उत्पन्न होने के कारण जे कोह-माण-माया-लोहासत्ता किलिट्र-चारित्ता । वइराणबद्ध-रुचिणो ते उप्पज्जंति असुरेसु ॥२१०॥ पर्थ :- जो क्रोध, मान, माया और लोभमें आसक्त हैं; दुश्चारित्रबाले ( कूराचारी) हैं तथा बैर-भावमें रुचि रखते हैं । वे असुरोंमें उत्पन्न होते हैं ।।२१०॥ उत्पत्ति एवं पर्याप्ति वर्णन उप्पज्जते भवणे उववादपुरे महारिहे सयणे । पावंति छ- पत्ति जादा अंतो-मुहत्तेण ॥२१॥ प्रर्य :-( उक्त जीव ) भवनवासियोंके भवनके भीतर उपपादशालामें बहुमूल्य शय्यापर उत्पन्न होते हैं और अन्तर्मुहूर्तमें ही छह पर्याप्तियाँ प्राप्त कर लेते हैं ।।२११।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434