________________ 212 : श्रमण, वर्ष 57, अंक 3-4 / जुलाई-दिसम्बर 2006 श्री आदिनाथ जैन ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर चेन्नई, आदिनाथ जैन ट्रस्ट, चूलै, चेनई एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, कोटा, चेन्नई के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित सातवें पन्द्रह दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन आदिनाथ जैन ट्रस्ट, चेन्नई द्वारा तारीख 15.7.2006 से 29.7.2006 तक श्री मालू जैन भवन, चूल्लै, चेन्नई में रखा गया था। इस अवसर पर अरुण विजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सुलोचणाश्रीजी, श्री सुलक्षणाश्रीजी आदि ठाणा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस शिविर में व्हिल चेयर 130, ट्राईसाईकिल 184, वाल्कर 17, श्रवणयंत्र 538, केलीपर्स HKFO 308, KAFO 1709, AFO 556, KB 898 A.K. 384, कृत्रिम हांथ 108, वैशाखी 589, केनीगार्ड 11, रेसिगशूज 45, हेन्डस्पलेन्ड 36, ब्रेस 1 वाल्कींग 985, वाल्कींग स्ट्रीक वाल्कर-७३४, ऐसे मिला कर 7235 लोगों को सहायता पहुँचाई गई। राज्य सभा के अध्यक्ष आवडीयप्पन के साथ जैन तथा वैष्णव समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। श्री आवडीयप्पन ने इस शिविर का अवलोकन किया और आदिनाथ जैन ट्रस्ट के मोहन-मनोज की भी सराहना करते हुए कहा कि एक दिन में अपाहिज लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं होता। बिना अस्पताल के आदिनाथ जैन ट्रस्ट ने पूरे राज्य के लोगों का इलाज करके जैन समाज का नाम रोशन किया। इस शिविर के समापन दिन तमिलनाडु के राज्यपाल श्री सुरजीत सिंह GWALL NG SA Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org