Book Title: Siddhachakra ka Chamatkar Diwakar Chitrakatha 013 Author(s): Vinaymuni, Shreechand Surana Publisher: Diwakar PrakashanPage 19
________________ सिद्धचक्र का चमत्कार राजा ने उन्हें ठहरने के लिए नगर के बाहर एक पुराना खंडहर-सा भवन दे दिया। रात को जब मैनासुन्दरी श्रीपाल के निकट आकर चरण स्पर्श करने लगी तो श्रीपाल अचकचाकर बोल उठा VEED 로 मैना ने श्रीपाल के मुँह पर हाथ रखते हुए कहा ना ! ना ! मुझे स्पर्श मत करना ! मेरे स्पर्श से तुम्हारी यह कंचन काया भी गल जायेगी। तुम मुझसे दूर रहकर कहीं भी सुख से.. नहीं, नहीं स्वामी ! ऐसी अशुभ बात मुँह से मत निकालिए। पत्नी तो छाया की तरह पति के साथ ही रहती है.. अब हम दोनों का सुख-दुःख एक है। 17Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36