Book Title: Shrutsagar Ank 2012 11 022 Author(s): Mukeshbhai N Shah and Others Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba View full book textPage 5
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra वि.सं. २०६९-कार्तिक www.kobatirth.org Acharya Padmasagarsuri अर्हमूनम नववर्ष की शुभकामना श्री श्री महावीर जैन आराधना केंद्र, कोबा द्वारा प्रकाशित झुलसागर मासिक पत्रिका नये वर्ष में प्रवेश कर रहा है। विक्रम संवत २०६८ के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर इस पत्रिका के दिनबदिन प्रगति को शुभकामनाकरले लिए समस्त पाठकों एवं शुभचिंतकों यह नव वर्ष मंगलमभन सुखद एवं धर्म आराधना युक्त हो ऐसी मंगल कामना है। पूर्वाचार्यों द्वारा प्रतिपादित भुल परम्पराकै विभिन्न विषयोंको पाठकों के समझ प्रस्तुत करने का बहुत ही सुंदर कार्य भुत सागर पत्रिका के माध्यम से किया जा रहा है। आशा है भविष्य में भी इस परम्परा को कायम रखते हुए यह पत्रिका पाठकों को समन शोध पत्रिका के रूपमें प्रतिष्ठित होगी और अपने पाठकों को संतुष्ट करती रहेगी। पद्मसागर For Private and Personal Use Only Acharya Shri Kailassagarsuri GyanmandirPage Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20