________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
नहीं कसना है बिहार सरकार की नींद उड़ाने के लिये उनकी नाक में तीर छोड़ना होगा तभी तो वह जागेगी। और देने की बात करेगी। भूत बातों से नहीं मानते उनके लिये तो वैसा ही स्वागत करना होगा। अतएव अब कुंभकर्ण की नींद उड़ानी है तो पूरी शक्ति लगाना है। तन मन और धन कुछ मूल्य नहीं रखते अपने पवित्र तीर्थ के सामने। यह जंगलों के अधिकार का प्रश्न नहीं हमारी धार्मिक भावनाओं, हमारी धार्मिक संस्कृति का प्रश्न है। सम्मेतशिखरजी लेना है तो ग्राम-ग्राम, नगर-नगर और डगर-डगर से संघर्ष के बिगुल बजाना होगी।
. अंगारा
For Private And Personal