________________
५६ ]
प्रबन्धकोश का ऐतिहासिक विवेचन
स्कन्दपुराण में आम (नागभट्ट द्वितीय ) को कान्यकुब्ज का सार्वभौम सम्राट कहा गया है ।'
६. कन्नौज नरेश यशोवर्मा को आम का पिता लिखा है, जो इतिहासविरुद्ध है । राजशेखर को किसी पूर्ववर्ती से यह गलत सूचना मिली और यशोवर्मा का भ्रान्तरूप में चित्रण कर दिया । वस्तुतः आम ( नागभट्ट ) के पिता का नाम वत्सराज था । यशोवर्मा वह हो सकता है जिसने किसी गौड़ राजा को मारा था ।
अन्त में पञ्चाल देश के डूम्बाउधी ग्राम के समीकरण की समस्या रह जाती है । एक जैन - परम्परा में इस ग्राम की पहचान पंजाब के दुलवा ग्राम से की गयी है क्योंकि दूर्वा, दूब और दुलवा समानार्थक हैं, किन्तु यह मत मान्य नहीं है । पञ्चाल देश में आधुनिक उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, फरूखाबाद और रुहेलखण्ड के समीपवर्ती जिले आते हैं । कालान्तर में पञ्चाल के दो भाग हो गए - उत्तर और दक्षिण पञ्चाल |
अतः डम्बाउधी ग्राम आधुनिक उत्तर प्रदेश में ही खोजना पड़ेगा और वह भी दक्षिणी पञ्चाल में । क्योंकि दक्षिणी पञ्चाल गोपगिरि और कन्नौज के अधिक निकट है । महाभारत में कई पर्वों में इसका उल्लेख है ।' ऐतरेय ब्राह्मण में पञ्चाल के शासक दुर्मुख (डुम्मुख ) का नाम मिलता है । इसी दुर्मुख या डुम्मुख के नाम से काम्पिल्य के आस-पास कोई डूम्बाउधी ग्राम रहा होगा ।
१०. हेमसूरि प्रबन्ध
चांगदेव ( हेमचन्द्र ) का जन्म ( १०८८ ई० में ) धुन्धुक नगर में हुआ था। उनके माता-पिता – पाहिणि और चाचिग - मोढ़
१. 'मिहिरं कान्यकुब्जे च', स्कन्दपुराण, ७ १. १३९. २२ ( २ )। २. कनिंघम : एंशिएण्ट ज्योग्रैफी, पृ० ३६०; रायचौधरी, हेमचन्द्र : प्रा० भा० का राज० इति०, पृ० १०४ - १०६ ।
३. आदि० अ० ९४, १०४, द्रोण० अ० २२; उद्योग० भ० १५६-१५७;
1
3
"
वन०, अ० २५३, ५१३,
1
विराट० अ० ४। २३ ।
४. ऐतरेय ब्राह्मण, आठवाँ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org