Book Title: Namo Purisavaragandh Hatthinam
Author(s): Dharmchand Jain and Others
Publisher: Akhil Bharatiya Jain Ratna Hiteshi Shravak Sangh
View full book text
________________
८३४
• महासती श्री शशिप्रभाजी म.सा.
आपका जन्म सहाड़ी (अलवर) वि.सं. २०२५ आसोज शुक्ला पंचमी को हुआ। आपके पिता श्री | स्वरूपचन्दजी जैन तथा माता श्रीमती सुशीलादेवीजी हैं।
आपने १६ वर्ष की आयु में वि.सं. २०४१ माघ शुक्ला दशमी को जोधपुर में महासती श्री सुशीलाकंवरजी म.सा. की निश्रा में भागवती दीक्षा ग्रहण की
I
नमो पुरिसवरगंधहत्थीणं
सात वर्ष तक संयम पालन कर अन्त में आपने वि.सं. २०४८ की आसोज शुक्ला तृतीया को घोड़ों का चौक | जोधपुर में संथारापूर्वक समाधिमरण को प्राप्त किया ।
महासती श्री मुक्तिप्रभाजी म.सा.
•
व्याख्यात्री महासती श्री मुक्तिप्रभाजी म.सा. का जन्म हिण्डौन सिटी में वि.सं. २०२७ वैशाख शुक्ला तृतीया को हुआ । आपके पिता श्री मनोहरलालजी जैन तथा माता श्रीमती किरणदेवीजी हैं।
आपने १४ वर्ष की उम्र में वि.सं. २०४१ माघ शुक्ला दशमी को जोधपुर में विदुषी महासती श्री | सुशीलाकंवरजी म.सा. की निश्रा में भागवती दीक्षा अंगीकार की।
दीक्षित होकर आपने थोकड़े एवं अनेक शास्त्रों का अध्ययन किया । वर्तमान में आप विदुषी एवं व्याख्यात्री | महासती श्री तेजकंवरजी (निर्मलावती जी) म.सा. के सान्निध्य में हैं तथा संवत् २०५८ में आपने सेन्धवा (म.प्र) में | और २०५९ में लासूर स्टेशन में बहुत ही सफल स्वतन्त्र चातुर्मास किए हैं।
महासती श्री सुमनलताजी म.सा.
आपका जन्म भोपालगढ में वि.सं. २०१८ में कार्तिक शुक्ला एकादशी को हुआ। आपके पिता श्रीमान् | जवरीलालजी मुणोत तथा माता श्रीमती सुरजीबाई हैं।
आपने २५ वर्ष की युवावय में वि.सं. २०४३ वैशाख शुक्ला षष्ठी को पाली - मारवाड़ में महासती श्री | तेजकंवरजी म.सा. (निर्मलावती जी म.सा. की निश्रा में भागवती दीक्षा अंगीकार की।
आप सेवाभावी एवं व्याख्यात्री महासती हैं ।
महासती श्री सुमतिप्रभाजी म.सा.
·
आपका जन्म नागौर में वि.सं. २०२५ मार्गशीर्ष शुक्ला नवमी २८ नवम्बर १९६८ को हुआ। आपके श्रीमान् मांगीलालजी सुराणा तथा माता श्रीमती ज्ञानबाई जी हैं
I
आपने १८ वर्ष की वय में वि.सं. २०४३ वैशाख शुक्ला षष्ठी को पाली-मारवाड़ में तपस्विनी महासती श्री शान्तिकंवर जी म.सा. की निश्रा में भागवती दीक्षा अंगीकार की ।
दीक्षित होकर आपने अनेक थोकड़ों एवं शास्त्रों का अध्ययन किया है।
महासती श्री विमलेशप्रभाजी म.सा.
आपका जन्म महुआ, मण्डावर रोड़ (करौली) में हुआ। आपके पिता श्री मदनमोहनजी जैन तथा माता श्रीमती