Book Title: Mulachar ka Samikshatmak Adhyayana
Author(s): Fulchandra Jain Shastri
Publisher: Parshwanath Shodhpith Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 576
________________ जैन सिद्धान्त : ५२५ मुख्यतः अचैतन्य स्वरूप वाला अजीव तत्व है । यह जीव का विरोधी है । पुण्य, पाप एवं बन्ध – ये तीनों जीव के द्वारा होने वाली अजीव की अवस्थायें हैं, जो आत्मा के मुक्त होने में बाधक हैं। आस्रव तत्व भी मुक्ति में बाधक है । संवर और निर्जरा तत्त्व आत्मा की अवस्था है और साधक भी हैं । मोक्ष आत्मा का वास्तविक स्वरूप है । खान से निकले हुए स्वर्ण पाषाण में जैसे स्वर्ण के अतिरिक्त मिट्टी आदि विजातीय वस्तुएँ होती हैं । उसे अग्नि के द्वारा दग्ध किया जाता है, तब वह शुद्ध स्वर्ण रूप धारण कर लेता है । उसी प्रकार कर्मों की अशुद्धता को दूर करने के लिए आत्मा को तपादि से तप्त करते हैं, तब आत्मा विशुद्ध होकर मुक्ति प्राप्त करता है ।" कहा भी है- सब इन्द्रियों को सुसमाहित कर आत्मा की सतत् रक्षा करनी चाहिए । अरक्षित आत्मा जाति-पथ (जन्म-मरण ) को प्राप्त होता है और सुरक्षित आत्मा सब दुःखों से मुक्त हो जाता है ।" इस तरह विजातीय द्रव्य से सम्बन्ध छूटकर आत्मा के निर्मल आत्म-स्वरूप में स्थित हो जाना ही मोक्ष है । निर्वाण, परमपद, शिव, सिद्धगति, ३ पंचमगति आदि मोक्ष पर्याय के ही अन्यान्य नाम हैं । १. मूलाचार ५।४६. २. अप्पा खलु सययं रक्खियव्वो, सव्विंदिएहि सुसमाहि एहिं । अरक्खिओ जाइपहं उवेइ, सुरक्खिओ सव्वदुहाण मुच्चइ || ३. मूलाचार ९११०५. ३३ Jain Education International - दशवैकालिक चूलिका २०१६. For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596