Book Title: Meri Jivan Gatha 02
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 498
________________ भारहीनो वभूव ४६७ होता है । अनन्तर भोजनके बाद ११३ बजेसे सामायिक सब त्यागीवर्ग करते हैं । फिर २ बजेसे शास्त्रप्रवचन होता है । अनन्तर सायंकालकी सामायिक और रात्रिके प्रारम्भका शास्त्रप्रवचन होता है । सब त्यागी तथा धर्मलाभकी भावनासे यहाॅ रहनेवाले अन्य महानुभाव इन सब कार्यक्रमोंमें शामिल रहते हैं । मैं भी सब कार्यक्रमोंमें पहुँच जाता था । प्रातःकालका प्रवचन मैं कर देता था परन्तु मध्याह्न और रात्रिके प्रवचन अन्य विद्वान् करते थे । मैं श्रवण करता था । प्रातःकालके प्रवचनमें कभी समयसार. कभी प्रवचनसार, कभी पञ्चास्तिकाय, कभी नियमसार आदि कुन्दकुन्द स्वामीके ग्रन्थ रहते थे । कुन्दकुन्द स्वामीने अपने ग्रन्थोंमे जो पदार्थका वर्णन किया है वह वहुत ही सरलताके साथ वस्तुके शुद्ध स्वरूपको बतलानेवाला है । मेरी श्रद्धा तो यह है कि इस युगमे कुन्दकुन्द के समान वस्तुतत्त्वका निरूपण करनेवाला दूसरा आचार्य नहीं हुआ । मध्याह्न से सैद्धान्तिक ग्रन्थका विवेचन रहता था और रात्रिको सर्वसाधारणोपयोगी हिन्दी ग्रन्थ तथा प्रथमानुयोगके ग्रन्थोंका स्वाध्याय 1 चलता था । 1 यहाँ बाहरसे अनेक विद्वान् तथा विशिष्ट महानुभाव यदा कदा आते रहते हैं । उनके भोजनकी व्यवस्थाके लिये रायवहादुर श्रीचाँद मल्लजी रांचीवालोंकी ओर से एक चौका खोल दिया गया जिसमे अतिथियोंके भोजनकी उत्तम व्यवस्था बन गई । यहाँका प्राकृतिक दृश्य भी नयनाभिराम है । पास ही हरे भरे गिरिराजके दर्शन होते हैं । श्रीपार्श्व प्रभुका निर्वाण स्थान अपनी निराली शोभा से दर्शकोको अपनी ओर अकर्षित करता रहता है । आकाशको चीरती हुई गिरिराजकी हरी भरी चोटियाँ कभी तो धूमिल घनघटासे आच्छादित हो जाती हैं और कभी स्वच्छ - अनावृत दिखाई देती हैं । प्रातःकालके समय पर्वतकी हरियालीपर जब दिनकरकी लाल

Loading...

Page Navigation
1 ... 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536