Book Title: Manav Bhojya Mimansa
Author(s): Kalyanvijay Gani
Publisher: K V Shastra Sangrah Samiti Jalor

View full book text
Previous | Next

Page 540
________________ पटाङ्ग बात लिख डाली हैं, जिनमें झूठ और अतिशयोक्ति का तो पार हो नहीं मिलता। __ इस सम्बन्ध में एक दो उद्धरण देकर हम इस हेडिङ्ग को पूरा करेंगे। थेरगाथा में जम्बुक थेर की निम्न उद्धत चार गाथाएं पढ़ने योग्य हैं पंच पंचास वस्सानि, रजो जल्लमधारथिं । भुजं तो मासिक भत्तं, केस मस्सु अलोचयिं ॥२८३॥ एक पादेन अष्ठासिं, आसनं परिवज्जयिं । सुक्ख गूथानि च खादि, उद्देसंच न सादियिं ।।२७४।। एतादिसं करित्वान्, बहुदुग्गति गामिनं । वुह्यमानो महोघेन, बुद्धं सरणमागमं ॥२८॥ सरण गमनं पस्स, पस्स धम्म सुधम्मतं । तिस्सो बिज्जा अनुपत्ता, कतं बुद्धस्स सासनंति ॥२८६॥ (जम्बुको थे। पृ. ४७ ) अर्थ-जम्बुक थैर कहता है पचपन वर्ष तक मैंने अपने शरीर पर रज तथा मैल के स्तर धारण किये, महीने २ भोजन करते हुए शिर तथा मुख के वालों का लुञ्चन किया । एक पैर पर खड़ा रह कर तप किया, आसन को छोड उकुरु आसन से ध्यान किया सूखी विष्ठा खाई फिर भी उद्दश सिद्ध नहीं हुआ। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558