Book Title: Khandaharo Ka Vaibhav
Author(s): Kantisagar
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 443
________________ महाकोसलकी कला - कृतियाँ प्रासंगिक रूपसे कह देना उचित जान पड़ता है कि इन पगड़ियोंका निर्माणकाल क्रमशः सोलहवीं, सत्रहवीं और अठारहवीं शती है । संख्या १-२ सोलहवीं, ३ सत्रहवीं और ४ अठारहवीं है । ये सभी पगड़ियाँ हमें त्रिपुरी (तेवर ) के उन स्थानोंसे प्राप्त हुई हैं जहाँ लोग शौच जाया करते हैं। } ४१५ अब हम पगड़ियोंकी शैली के पूर्व रूपोंपर भी साधारण दृष्टिपात कर लें । पगड़ियों का मूल स्रोत भारतीय देव-देवियोंके मस्तकपर मुकुट श्रावश्यक माना गया है । प्रत्युत वह पूजनका एक अंग भी है। राजाके मस्तकपर राज्य चिह्नके रूपमें मुकुटको प्राधान्य मिला है। यह प्रथा प्राचीन है । कुछ परिवर्तन के साथ विदेश में भी इसका समादर है । परिवर्तनप्रियता मानवको एक रूपमें नहीं रहने देती | समयका प्रभाव सभीपर पड़ता है और वह साहित्य एवं कला के विभिन्न उपकरणों द्वारा जाना जा सकता है । कलावशेष ही तत्कालीन समाज और संस्कृतिके ज्वलन्त प्रतीक हैं । उनमें इनका प्रतिबिम्ब परिलक्षित होता है । उपर्युक्त पंक्तियोंका प्रभाव हमारी उन पगड़ियों 1 पर कहाँ तक पड़ा है ? उनका मूल रूप कैसा था या किस पूर्व रूपका विकास पगड़ियाँ हैं ? आदि बातोंपर लिखना भी अनिवार्य है । यद्यपि भारतवर्षकी पगड़ियोंपर पर्याप्त लिखा जा चुका है, अतः यहाँ पर विशेष विवेचन अपेक्षित नहीं है, परन्तु वुन्देलखंड एवं महाकोसलके कलावशेषोंमें व्यवहृत पगड़ियाँ यहीं के पुरातन शिल्प- स्थापत्य एवं मूर्तियों में उत्कीर्णित मुकुटोंका विकसित परिवर्तित रूप जान पड़ती हैं और उसपर शैव संस्कृत्याश्रितं शिल्पकलाका प्रभाव भी स्पष्ट परिलक्षित है । क्योंकि जनजीवन में शैव प्रभाव था, अतः कलात्मक प्रतीकोंपर भी वही प्रभाव है, चाहे अवशेष जैन हों या बौद्ध | Aho! Shrutgyanam

Loading...

Page Navigation
1 ... 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472