Book Title: Jinabhashita 2001 07 08
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ हस्ताक्षर से व्यक्त समर्थन wasakara ___ orha Jaye candra JANA 4 T2 V.NEL संस्था के उस ज्ञापन पर हस्तक्षर किए हैं जिनमें पशु के खिलाफ जारी अत्याचार पर रोक लगाने के लिये मौजूदा कानून को और कड़ा करने की मांग की गई है। 'पेटा' का कहना है कि मौजूदा कानून, जो 40 साल पहले पास किया गया था, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा इसमें पशु पर अत्याचार के लिए बहुत ही कम सजा है। इस कानून के बारे में अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि मंत्री को इस कानून में मौजूदा स्थिति के अनुरूप परिवर्तन करना चाहिए तथा पशुओं को पर्याप्त संरक्षण दिया जाना चाहिए। ओमपुरी का कहना है कि मौजूदा कानून में संशोधन से पुलिस को पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मौका मिलेगा। नवभारत, मुम्बई,7 जून 2001 से साभार nasson -- - Chaptoide - --- Handitan Awesompte Arad Akhtar भोपाल में यांत्रिक कत्लखाने का निर्माण स्थगित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा यांत्रिक कत्लखाना खोला जाना तय हुआ था। खबर लगते ही मांस निर्यात निरोध परिषद् के कार्यकर्ता श्रीपाल जैन 'दिवा' ने आर्यिका श्री पूर्णमती माताजी की चातुर्मास स्थापना के अवसर पर भाषण देते हुए कत्लगृह खोले जाने का घोर विरोध किया। माताजी ने भी अपने प्रवचन में एक जुट होकर विशाल रैली के द्वारा इसे रोकने की प्रेरणा दी। दिनांक 14 जुलाई को तिलवारा घाट में भी श्री विद्यासागर जी के समक्ष धर्मसभा में दिवा जी ने अपने विचार व्यक्त किये और कत्लखाना नहीं खुलने देने का निश्चय प्रकट कर आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। ___आर्यिका श्री पूर्णमती माता जी के सान्निध्य में समाज के प्रमुख लोगों की एक बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि मुख्यमंत्री जी से पहले चर्चा की जाए, फिर ज्ञापनआन्दोलन की कार्यवाही की जाये। इस हेतु आनन्द तारण एवं अशोक जैन भाभा ने मुख्यमंत्री जी से चर्चा की। उनका रुख अनुकूल हआ। करीब 500 जैन बन्धुओं एवं जैनेतर अहिंसक समाज, जैसे आर्यसमाज, गायत्री शक्तिपीठ आदि ने मिलकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा। एक ज्ञापन महापौर श्रीमती विभा पटेल को भी दिया। श्रीमती विभा पटेल माताजी के दर्शन के लिये श्री दिगम्बर जैन मंदिर 3 बजे पधारी। माताजी ने देशना दी। महापौर के मन में भारी उथलपुथल मची। उन्होंने पार्षदों की बैठक बुलाई और तय किया कि यांत्रिक कत्लखाना भोपाल में अहिंसा वर्ष में नहीं खोला जावे। 4 घंटे कीबैठक के बाद रात्रि 9 बजे पुनः महापौर मंदिर आईं और माताजी को हर्षप्रद समाचार दिया कि आपकी भावना के अनुकूल यांत्रिक कत्लखाने का निर्माण स्थगित कर दिया गया है। इस हेतु श्री दिगम्बर जैन मंदिर समिति टिन शेड टी.टी. नगर,चातुर्मास व्यवस्था समिति एवं सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री जी एवं महापौर के प्रति आभार प्रकट किया। जैनमुनि के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की माँग सिलवानी (म.प्र.) में दिगम्बर जैन मुनि श्री विश्ववीरसागर जी महाराज के आहारचर्या के लिये जाते समय समुदाय विशेष के तीन युवक लट्ठ लेकर खड़े हो गये और मुनिश्री के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना की जानकारी मिलते ही दिगम्बर जैन समाज में रोष की लहर दौड़ गई। अखिल भारतवर्षीय दि. जैन महासमिति ने इस दुःखद घटना की निन्दा की है और म.प्र. के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की माँग की है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। माणिकचंद जैन पाटनी राष्ट्रिय महामंत्री, दिगम्बर जैन महासमिति, इंदौर (म.प्र.) माण जैनं जयतु शासनम्। 2 जलाई-अगस्त 2001 जिनभाषित Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 48